स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 06 March 2013 09:21:20 AM
नई दिल्ली। कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री शरद पवार ने कृषि के क्षेत्र में ऐसी अभिनव प्रौद्योगिकियों को लागू करने का आह्वान किया जिन्हें किसान आसानी से अपना सकें और यह किसानों की समृद्धि बढ़ाने के लिए अनिवार्य भी है। कृषि मेले में कृषि राज्य मंत्री तारिक अनवर, डीएआरई के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक तथा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के गणमान्य व्यक्ति, देश भर के कई वैज्ञानिक, छात्र और किसान भी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री ने बुधवार को कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारतीय कृषि व्यवस्था में समुचित और किसान हितैषी प्रौद्योगिकियों को अपनाना एक कमजोर कड़ी के रूप में शेष है, उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के विज्ञान मेले के आयोजन से हम इस अंतर को पाटने में सक्षम होंगे। पवार ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिकों की प्रयोगशालाओं में विकसित प्रौद्योगिकियों और ज्ञान को किसान समुदायों के खेतों तक पहुंचाना ही सफलता की पूंजी है।