स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 06 March 2013 09:31:34 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सितार वादक पंडित रवि शंकर को सांस्कृतिक सौहार्द के लिए टैगोर पुरस्कार प्रदान करेंगे। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती के समारोह के भाग के रुप में सांस्कृतिक सौहार्द के लिए टैगोर पुरस्कार की शुरुआत की गई। तत्कालीन वित्त मंत्री ने 28 फरवरी, 2011 के अपने बजट भाषण में इस बारे में घोषणा की थी।
सांस्कृतिक सौहार्द के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किए जाने वाला यह एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है, जिसमें एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि शामिल है। भारत के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में वर्ष 2012 के लिए टैगोर पुरस्कार प्रदान करने के लिए गठित निर्णायक समिति ने इस पुरस्कार के लिए सितार वादक पंडित रवि शंकर का चयन किया है। यह पुरस्कार पाने वाले वह पहले व्यक्ति होंगे। सांस्कृतिक सौहार्द और सार्वभौमिक मूल्यों के प्रति उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती समारोह के समापन के दौरान 7 मई 2012 को पंडित रवि शंकर को यह पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई थी। ग्यारह दिसंबर 2012 को पंडित रवि शंकर के निधन की वजह से यह पुरस्कार उनकी पत्नी सुकन्या शंकर को प्रदान किया जाएगा जो फिलहाल भारत में हैं। सात मार्च 2013 को राष्ट्रपति भवन में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। पुरस्कार समारोह के दौरान प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।