स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 14 July 2018 06:17:37 PM
आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास किया और मंदुरी हवाई पट्टी प्रांगण में जनसभा को भी संबोधित किया। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार आजमगढ़ आए। उनका भोजपुरी में यह कहना था कि आज हमरे खातिर बड़ा गौरवशाली दिन बा, तमसा के तटपर आवे के सौभाग्य मिलल, हम बड़े लोगन के पांव लागत हईं कि जनसभा में मोदी-मोदी के नारे का उन्माद सा छा गया। प्रधानमंत्री ने इन चार साल में देश में विकास की अनगिनत गाथाएं सुनाने के बाद विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले किए। उन्होंने कांग्रेस पर सवाल दागा कि क्या वह मुसलमानों की पार्टी है, इसके बाद उन्होंने यूपी के विपक्षी दलों और भाजपा के खिलाफ महागठबंधन की रील धोई। नरेंद्र मोदी ने जनता को बताया कि विपक्ष के नाम पर ये लोग मुस्लिम बेटियों और बहनों के खिलाफ किस तरह तीन तलाक और हलाला का समर्थन कर रहे हैं और लोकसभा में इसके विरुद्ध कानून को पारित नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष देश में भाजपा को फिरसे सत्ता में न आने देने के लिए घिनौने हथकंडे अपना रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बात देश के विकास से शुरू की और जो हाईवे बनाए गए हैं और बनाए जा रहे हैं, उन्हें विकास की गंगा कहा। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के शिलान्यासों पर भाजपा के शिलान्यास और सपा के विकास कार्यों पर भाजपा का नाम गुदवाने के आरोपों का कड़ा प्रतिवाद करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक बड़े क्षेत्र में विकास की नई गंगा बहेगी और ये गंगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का तेज़गति से विकास हो, जो इलाके पिछड़े हैं उन्हें बराबरी के स्तर पर लाया जाए। उन्होंने कहा कि हम तो सेवक हैं, उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को बहुत बड़े समर्थन के साथ जिम्मदारी दी, जिसे हम निभा रहे हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपराध एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर राज्य में बड़ा पूंजी निवेश लाने का बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता का पैसा जनता पर खर्च होने लगा है और सरकार की नई कार्य संस्कृति उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लगने वाले गावों की तस्वीर बदलने वाली है, देश की राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिले गाजीपुर की दूरी कई घंटे कम हो जाएगी, अब कृषि उत्पाद कम से कम समय में दिल्ली पहुंच जाएगा, पेट्रोल डीजल बचेगा और यह इलाका इंडस्ट्रियल कॉरीडोर में विकसित जाएगा, नेशनल हाइवे का जाल उत्तर प्रदेश में दोगुना हो गया है, जिससे यहां पर्यटन भी बढ़ेगा, युवाओं को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने बुंदेलखंड में भी ऐसे ही एक्सप्रेस-वे बनाने का फैसला किया है, 21वीं सदी में विकास की बुनियादी कनेक्टिविटी होगी, गरीब, किसान का जीवनस्तर सुधारने का प्रयास चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद जितना काम हुआ है, उतना सिर्फ इन चार साल में भाजपा सरकार ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हाईवे ही नहीं, मोटरवे और एयरवे पर भी काम चल रहा है, उनकी सरकार उड़ान योजना को तेजी से बढ़ा रही है, उत्तर प्रदेश में 12 एयरपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश की जनता से कहा कि आपके सपने ही हमारे सपने हैं। उन्होंने रोज़गार का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवान दूसरे प्रदेश में जाकर अपनी मेहनत का लोहा मनवाते हैं तो उन्हें यहीं पर यह मौका मिल जाए तो यहां की कायापलट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे बिना भेदभाव के सबका विकास करने की भावना से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार गावों को विकास का केंद्र बिंदु बनाकर कार्य कर रही है, गांवों में डेढ़ लाख से ज्यादा वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं, गांव के गरीबों के लिए एक करोड़ से ज्यादा आवासों का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है सिवाए इसके कि उसे भाजपा और भाजपा सरकार का विरोध करना है। उन्होंने आजमगढ़ को कई प्रकार से लक्षित किया। उन्होंने इस मिथक को तोड़ा कि आजमगढ़ किसी की बपौती है। नरेंद्र मोदी जनसभा में अच्छीखासी भीड़ थी, जिसके बीच उन्होंने पूरी दृढ़ता से अपनी बात रखी और लोगों ने उनको सुना। उनके भाषण के बीच कई बार मोदी-मोदी के नारे सुने गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आए हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ा जा रहा है। उत्तर प्रदेश में चार उपचुनावों में भाजपा की हार और राज्य के दो शक्तिशाली राजनीतिक दलों सपा और बसपा के गठजोड़ को विचलित करने के लिए भाजपा ने अभी से ही प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। वैसे तो सपा और बसपा का गठजोड़ भाजपा से ज्यादा शक्तिशाली नहीं माना जाता है, क्योंकि यूपी के इन उप चुनावों में हारजीत का अंतर बहुत कम है और यह इसलिए हुआ कि राज्य का भाजपा का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और उनके स्थानीय प्रशासन में कार्यकर्ताओं के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार से वह घोर नाराज़ है, जो इन चार चुनावों में वोट डलवाने नहीं आया, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में भाजपा को सब जगह हार का सामना करना पड़ा है, भाजपा कार्यकर्ता के सक्रिय होने पर यह सपा-बसपा गठबंधन को फिर पराजय मिल सकती है। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा केवल नरेंद्र मोदी के कंधों पर ही चुनाव जीतना चाहती है और उसकी यह रणनीति तबतक कारगर नहीं होगी, जबतक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली और उनका व्यवहार नहीं सुधरता है।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में अपने भ्रमण की योजना में विकास कार्यों की घोषणाएं भी शामिल की हैं। प्रधानमंत्री के इस भाषण में एक बात मुख्य रूपसे मार्क की गई है कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर प्रशंसा की है, जिसका मतलब यह भी निकाला जा रहा है कि यह योगीजी को संदेश है कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं और भाजपा संगठन से और कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर चलें, प्रधानमंत्री का इसमें यह भी संदेश है कि उन्हें पूरा अवसर दिया जा रहा है और उनके चार सीटों पर निराशाजनक प्रदर्शन की इसलिए अनदेखी की जा रही है कि भविष्य उनका शासन और प्रशासन जनसामान्य और कार्यकर्ताओं को उपेक्षापूर्ण शिकायत का मौका नहीं देगा। प्रधानमंत्री का योगी आदित्यनाथ को संदेश देने का यह अंदाज़ पसंद आया होगा, इसकी चर्चा भाजपा और मीडिया में भी हुई है। बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सीधे अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, राज्य के मंत्री गिरीश यादव, अपराजिता सोनकर, विधायक डॉ अवधेश सिंह, जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।