स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 24 July 2018 03:17:06 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव और डीएमआरसी के चेयरमैन दुर्गाशंकर मिश्रा ने दिल्ली मेट्रो रेल मोबाइल ऐप के उन्नत संस्करण का शुभारंभ किया और कहा है कि इस ऐप के माध्यम से मेट्रो यात्री निकटतम मेट्रो स्टेशन, किराया, पहली और आखिरी मेट्रो का समय आदि से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे एनसीआर के लोगों के लिए यह मोबाइल ऐप बहुत सुविधाजनक साबित होगा। दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि इस उन्नत संस्करण में कई नई विशेषताओं को जोड़ा गया है जैसे-निकटतम मेट्रो स्टेशन की जानकारी, यात्रियों की प्रतिक्रियाएं, सबसे छोटे रास्ते की जानकारी आदि।
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह ने कहा कि दिल्ली मेट्रो अपनी कार्यप्रणाली में प्रौद्योगिकी जोड़ने का निरंतर प्रयास कर रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल मोबाइल ऐप के माध्यम से हम अपने यात्रियों तक सीधे पहुंचेंगे, ऐप के फीचर्स में यात्री अपनी वर्तमान स्थिति से निकटतम मेट्रो स्टेशन की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है, गूगल मैप के माध्यम से वह निकटतम मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि फीडबैक प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए ऐप में फोटो या जानकारी और दस्तावेज़ जोड़ने की सुविधा दी गई है, फीडबैक के अंतर्गत यात्री सुझाव, शिकायत आदि भी दर्ज की जा सकती है।
दिल्ली मेट्रो रेल मोबाइल ऐप के माध्यम से नई लाइनों के शुरू होने के बाद किसी स्थान तक पहुंचने के लिए कई रास्ते उपलब्ध होंगे, ऐसे में इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को सबसे छोटे रास्ते की जानकारी भी मिलेगी। यह ऐप आईफोन व एंड्रायड फोन दोनों पर उपलब्ध है। यह ऐप डीएमआरसी की वेबसाइट www.delhimetrorail.com से भी सीधे डाउनलोड किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुल 9 रूटों की 288 किलोमीटर लंबी लाइनों पर मेट्रो का संचालन करता है, अभी कुल 208 मेट्रो स्टेशन हैं। आगामी महीनों में 61 किलोमीटर लंबी नई लाइनें जुड़ जाएंगी। डीएमआरसी सौर ऊर्जा का उपयोग करते हुए 23 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है।