स्वतंत्र आवाज़
word map

बारिश से पेड़ उखड़ा, पेड़ ने एक की जान ली

जनसामान्य को सावधानीपूर्वक आवागमन करना चाहिए

गोंडा में भारी बारिश ने जगह-जगह पर विकराल रूप धरा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 2 August 2018 06:00:56 PM

trees ravaged by the rain, the tree took the life of one

गोंडा। गोंडा जिले में दो हफ्ते से लगातार बरसात में बड़े पेड़ भी अपनी जड़ें छोड़कर जानलेवा बन रहे हैं। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सवेरे करीब दस बजे जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मुख्य रास्ते पर भारी-भरकम शीशम का पेड़ उखड़ गया। बारिश होने के कारण लोगों की आवाजाही न होने से कोई हताहत नहीं हुआ, पर अगर बारिश रुकी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दूसरी ओर कोतवाली देहात में दर्जीकुआं के पास हाईवे पर लगभग इसी समय पूजा करके बाइक से अपने घर लौट रहे 38 वर्षीय हनुमान पर पेड़ गिरने से दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ऐसे में जनसामान्य को सावधानीपूर्वक आवागमन करना चाहिए और दूसरों को भी इस अवस्‍था से जागरुक करना चाहिए।
गोंडा जिले के कटरा-करनैलगंज मार्ग पर शीशामऊ के पास बारिश के चलते हनुमान मंदिर के सामने एक और तीन सौ साल पुराना पीपल का पेड़ धराशाई हुआ, लेकिन गनीमत रही कि वहां कोई हताहत नहीं हुआ। बारिश के इस मौसम में सड़कों के किनारे, कार्यालयों और अन्य जगहों पर खड़े ऐसे सैकड़ों पेड़ हैं जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने गिरे पेड़ से मुख्यमार्ग अवरुद्ध होने की वजह से जिलाधिकारी कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव को भी दूसरे रास्ते से कार्यालय जाना पड़ रहा है, इसके बावजूद वह पेड़ वहीं का वहीं पड़ा हुआ है। राहत कार्य में जिलाधिकारी कार्यालय और कलेक्ट्रेट का यह हाल है तो जिले के अन्य क्षेत्रों में क्या हाल होगा?

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]