स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत सरकार बंगलादेशी हिंदुओं को आने दे-विहिंप

फांसी मुजीब के हत्यारे को और ‌हमले हिंदुओं पर क्यों?

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 07 March 2013 08:02:49 AM

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा है कि बंगलादेश में वहां के पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीब-उर्र-रहमान के हत्यारे को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय से फाँसी की सजा सुनाए जाने के बाद जमात-ए-इस्लामी ने पूरे बंगलादेश में प्रतिक्रिया स्वरूप वहां रहने वाले हिंदुओं के विरुद्ध अत्यंत क्रूर अत्याचार किए जा रहे हैं। अनेक जिलों में भारी मात्रा में आग़जनी, बलात्कार, हत्या, लूटपाट का जो दौर शुरू हुआ है, वह पूरे भारत के लिए चिंता का विषय है, ये घटनाएं पूरे बंगलादेश में घट रही हैं। सर्वाधिक आक्रमण चटगांव, नोआखाली, बेगरहाट, गाजीपुर, मीरपुर, ढाका में हुए हैं, अभी तक सैंकड़ों की हत्या हो चुकी है।
अशोक सिंघल ने कहा है कि बंगलादेश से सही समाचार भी नहीं प्राप्त हो रहे हैं। हजारों हिंदू परिवार घर-बार छोड़ने के लिए बाध्य हुए हैं और सीमा पार कर भारत में अपनी सुरक्षा चाहते हैं। भारत सरकार बड़ी मात्रा में सीमा सुरक्षा बल तैनात कर रही है, उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि भारत में ही कैंप लगाकर शरणार्थियों को सब प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाए, उन्हें बंगलादेश से भारत आने पर न रोका जाए, सरकार अगर उन्हें रोकती है तो वह उनको कातिलों के हाथ में सौंप देना माना जाएगा, बंगलादेश में हो रही घटनाओं को उनका आंतरिक मामला नहीं माना जा सकता, भारत सरकार को इस संबंध में कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है, भारत सरकार को बंगलादेश सरकार पर कड़ा दबाव बनाकर हिंदू समाज पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए पहल करनी चाहिए, बंगलादेश सरकार से कड़ाई से बात करनी चाहिए।
अशोक सिंघल ने कहा कि भारत में पश्चिमी बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कैनिंग क्षेत्र में जिस योजनाबद्ध तरीके से आगजनी, बलात्कार, तोड़फोड़ व हत्याओं का दौर चला है, सैकड़ों मकानों को आग के हवाले कर ध्वस्त किया गया है, यह घोर चिंता का विषय है, इससे यह स्पष्ट होता है कि जेहादी तत्व भारत में शांति व्यवस्था भंग करने पर तुले हुए हैं, हैदराबाद जैसी घटनाएं भी यही इंगित कर रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जेहादी तत्वों को जो प्रोत्साहन मिल रहा है, वह भारत में गृहयुद्ध की परिस्थिति खड़ी कर देगा, भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को जेहादियों ने जो धमकी दी है, उसी से जेहादियों के इरादों का पता लग रहा है, मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति के कारण ही इस प्रकार के जेहादी तत्वों का दमन नहीं किया जा रहा है। हिंदू समाज को अपनी आत्मरक्षा के लिए सचेत और स्वयं तैयार रहना होगा और संगठित रूप से जेहादी तत्वों एवं तुष्टिकरण की राजनीति का मुकाबला करना होगा, क्योंकि लोकतंत्र में सरकारें जनमत से ही डरती हैं।
विहिंप ने कहा कि प्रयागराज में पूर्णकुंभ पर संतों ने जिस उग्रता और एकता का परिचय दिया है और स्पष्ट कर दिया है कि वे हिंदू समाज पर दमन को अब किसी भी दशा में सहन करने को तैयार नहीं हैं, उससे अब पूरे भारत में हिंदू जनमत के आधार पर जेहादियों के बल पर खड़ी सेक्युलर सरकारों को उखाड़ फेकेंगे, तभी हिंदू स्वाभिमान के साथ रह सकेगा, उनके इस अभियान में पूरा हिंदू समाज उनके साथ एकजुट होकर खड़ा हो।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]