स्वतंत्र आवाज़
word map

मुख्यमंत्री बलीपुर में नन्हें व सुरेश के घर गए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 07 March 2013 08:09:39 AM

akhilesh Yadav and mohammad azam khan

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रतापगढ़ के गांव बलीपुर में पहुंच कर घटना में मृत नन्हें यादव व सुरेश यादव के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने दोनों परिवारों को आर्थिक मदद देते हुए कहा कि इनके बच्चे अभी छोटे हैं, इनकी पढ़ाई के बाद रोज़गार की भी व्यवस्था की जाएगी। उनके साथ नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां भी थे।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से वार्ता करते हुए बलीपुर की घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि इससे सभी दुःखी हैं, इस घटना के फलस्वरूप तीन परिवार बेसहारा हो गए है, घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिवारों के दुःख में राज्य सरकार उनके साथ है, आर्थिक मदद से परिवारों की क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन इस धनराशि से बच्चों के अध्ययन एवं जीवन-यापन में कुछ सहूलियत अवश्य मिलेगी, बच्चे जब बड़े हो जाएंगे तब सरकार इन्हें रोज़गार प्राप्त करने में भी सहयोग करेगी।
मीडिया के प्रश्न के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार ने तत्परता से ठोस कदम उठाए हैं, दोषियों को बचाना तो दूर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है, इसीलिए सीबीआई से जांच कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में राज्य सरकार सीबीआई की सहायता करेगी, ताकि न्याय हो सके तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी की पत्नी को उनके पद के अनुरूप सम्मानजनक नौकरी दी जाएगी, इस घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी कदम उठाए जाने चाहिए थे, वे सभी कदम राज्य सरकार ने उठाए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]