स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 10 August 2018 02:33:22 PM
लखनऊ। प्रयाग कुम्भ-2019 पर इस 27 एवं 28 अगस्त को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ट्रेवेल मार्ट-2018 का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय शास्त्री भवन में इस सम्बंध में फिक्की के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश ट्रेवेल मार्ट के आयोजन की पहल की सराहना करते हुए कहा है कि इससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ट्रेवेल मार्ट आयोजन के दौरान विदेशी टुअर ऑपरेटर्स को वाराणसी, आगरा, मथुरा-वृंदावन, बुंदेलखंड, बौद्ध परिपथ सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि ट्रेवेल मार्ट में बड़ी संख्या में विदेशी एवं देशी ट्रेवेल ऑपरेटर्स को आमंत्रित किया जाएगा, इसमें फ्रांस, जर्मनी, थाईलैंड, स्वीडन, मलेशिया, साउथ अफ्रीका, नार्वे, टर्की, कनाडा, नीदरलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपिंस, म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको आदि के 53 विदेशी टुअर ऑपरेटर्स के साथ-साथ देश के 19 प्रमुख बड़े टुअर ऑपरेटर्स को भी आमंत्रित किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विदेशी टुअर ऑपरेटर्स की होटेलियर्स और भारतीय टुअर ऑपरेटर्स से उनकी भेंट कराई जाएगी।
फिक्की के प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि ट्रेवेल मार्ट के आयोजन से उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक संख्या में विदेशी एवं देशी पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से भी उत्तर प्रदेश ट्रेवेल मार्ट-2018 के सम्बंध में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में मनीष आहुजा, राहुल चक्रवर्ती, अमित गुप्ता, अंशुमाली प्रमुख रूपसे शामिल थे। मुलाकात के दौरान अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी तथा इलाहाबाद के मंडलायुक्त आशीष गोयल भी उपस्थित थे।