स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 11 August 2018 12:56:18 PM
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यालय शास्त्री भवन में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को 9 करोड़ पौधों के रोपण के सम्बंध में समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करें और यह भी सुनिश्चित करें कि जो पौधे लगाए जाएं, उनकी पूरी देखभाल व सुरक्षा हो। उन्होंने कहा कि एक ही दिन इन 9 करोड़ पौधों का रोपण वन विभाग, अन्य विभागों एवं जन सहभागिता से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में जन सहभागिता आवश्यक है, इसके लिए जरूरी है कि लोगों को जागरुक किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष’ के संकल्प को लेकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस वृहद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम की ब्रांडिंग की जाए, लोगों को जागरुक करने के लिए प्रकृति संरक्षण के बारे में स्लोगन लगवाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कुपोषित महिलाओं और बच्चों के संदर्भ में सहजन का पौधा लगाए जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि जन्मदिन, विवाह समारोह आदि मांगलिक अवसरों पर पौधा रोपण हेतु लोगों को प्रेरित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को भी वृक्षारोपण अभियान से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पौधा लगाते समय प्रत्येक जिले में लोगों को सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और जनपदवार बेस्ट सेल्फी लेने वाले व्यक्ति को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर पुरस्कृत किया जाए। समीक्षा बैठक में वनमंत्री दारासिंह चौहान, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडेय, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।