स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 13 August 2018 06:07:15 PM
नई दिल्ली। भारतीय नौसैनिक जहाज आईएनएस सहयाद्रि आज से 16 अगस्त 2018 तक फिजी की यात्रा पर निकला और आज सवेरे सुवा बंदरगाह पहुंचा। फिजी के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए आईएनएस सहयाद्रि की यह सद्भावना यात्रा है। सहयाद्रि हवाई में आयोजित आरआईएमपीएसी 2018 में भाग लेने के बाद भारत लौटते हुए फिजी गणराज्य की यात्रा पर पहुंचा है। इस दौरान सहयाद्रि के कर्मचारी फिजी गणराज्य के अपने समकक्षों के साथ पेशेवर संवाद करेंगे।
आईएनएस सहयाद्रि ओपन-डे 14 अगस्त 2018 को जन-साधारण के देखने के लिए उपलब्ध रहेगा। फिजी सरकार के सहयोग से 15 अगस्त को सवेरे 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक सुवा के रातु सुकुना पार्क में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें भारत और फिजी के डॉक्टर निशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे। साढ़े 11 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक भारतीय नौसेना तथा आरएफएमएफ के बैंड संयुक्त रूप से धुन बजाएंगे। आईएनएस सहयाद्रि, आरएफएमएफ तथा भारतीय उच्चायोग के अधिकारी 14 अगस्त को शाम चार बजे से छह बजे तक कछारी पौधे और चंदन के पेड़ लगाने की गतिविधियों में शामिल होंगे।
आईएनएस सहयाद्रि 15 अगस्त को सुवा बंदरगाह पर भारत का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। आईएनएस सहयाद्रि (एफ-49) देश में निर्मित गोपनीय पोतों की शिवालिक श्रेणी का तीसरा और आधुनिकतम पोत है और यह भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का हिस्सा है। आईएनएस सहयाद्रि का नाम खूबसूरत पश्चिमी तट सहयाद्रि श्रृंखला के रूपमें प्रसिद्ध सहयाद्रि के नाम पर रखा गया है। ग़ौरतलब है कि भारत के पश्चिमी तट के साथ-साथ 1600 किलोमीटर की सहयाद्रि श्रृंखला है।