स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रिटिश उच्चायुक्त अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 07 March 2013 09:18:12 AM

k rahman khan and james bevan

नई दिल्ली। ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स डेविड बेवान ने गुरूवार को यहां केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के रहमान खान से मुलाकात की। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान के रहमान खान ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए मंत्रालय की अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। सर बेवान के प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में पांच अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय हैं, जैसे-मुसलिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी। उन्होंने कहा कि इन अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं और गतिविधियां चलाई जाती हैं।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के हाल में भारत के दौरे के बारे में केंद्रीय मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध और भी मजबूत होंगे। ब्रिटिश सामुदायिक मंत्री के मई 2013 में भारत के दौरे की जानकारी देते हुए उच्चायुक्त ने केंद्रीय मंत्री से इस दौरे के समय मुलाकात करने का अनुरोध किया जिसके बारे में सहमति कायम हुई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]