स्वतंत्र आवाज़
word map

मूवहैक हैकाथन में दुनियाभर ने ली दिलचस्पी

उद्देश्य परिवहन से जुड़ी समस्याओं का गतिशील समाधान

हैकाथन में 2 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 20 August 2018 06:02:45 PM

movehack hackathon

नई दिल्ली। भारत सरकार में नीति आयोग के ग्लोबल मोबिलिटी हैकाथन 'मूवहैक 2018' में दुनियाभर के लोगों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई है। इस हैकाथन के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि रखी गई है। हैकाथन में 10 विषयों के लिए अब तक 7,500 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हो चुके हैं। हैकाथन मूवहैक 1 अगस्त 2018 से शुरू था। मूवहैक का उद्देश्य परिवहन से जुड़ी समस्याओं का उन्नतिशील और गतिशील समाधान निकालना है। हैकाथन के लिए द्विस्तरीय दृष्टिकोण अपनाया गया है, जिसमें पहला है-इसे महज कोड करें यानी प्रौद्योगिकी, उत्पाद या सॉफ्टवेयर और डेटा विश्लेषण में नवीनता के जरिए समाधान निकालना है और दूसरा इसका महज समाधान निकालें यानी प्रौद्योगिकी के जरिए गतिशील बुनियादी ढांचे को बदलने के लिए नवीन व्यावसायिक जानकारी अथवा निरंतर समाधान।
ग्लोबल मोबिलिटी हैकाथन मूवहैक पुरस्कार की आकर्षक धनराशि के साथ ही व्यावसायिक कार्यांवयन के जरिए स्मार्ट शहरों, राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों में समाधान के अंतिम एकीकरण के लिए विशिष्ट अवसर प्रदान करता है। समस्या से जुड़े विषयों में शहरों में मल्टीमॉडल कम्यूटर मोबिलिटी, माल का मल्टी मॉडल प्रबंधन और परिवहन, सड़क सुरक्षा, गतिशीलता का भविष्य आदि शामिल हैं। दुनियाभर के 7,500 से ज्यादा व्यक्तियों और 3 हजार से ज्यादा टीमों ने हैकाथन के दस विषयों के लिए पंजीकरण कराया है। 'इसे महज कोड करें' के लिए सड़क सुरक्षा, शहरों में मल्टी मॉडल कम्यूटर मोबिलिटी और भारतीय परिवहन बुनियादी ढांचे के लिए कृत्रिम बुद्धिमता सबसे लोकप्रिय विषय है, जबकि 'इसका महज समाधान निकालें' के लिए पुणे स्मार्ट सिटी की गतिशीलता चुनौतियां और इलेक्ट्रिक क्रांति के समाधान के लिए प्रौद्योगिकी में अधिकतम दिलचस्पी प्राप्त हुई है।
मूवहैक हैकाथन के लिए शीर्ष प्रस्तुतियों को दो दिवसीय कार्यशाला में समाधान प्राप्त करने और दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट शहरों के प्रमुखों के अनुभवों से सीखने का अवसर मिलेगा। फाइनल नई दिल्ली में होगा और ज्यूरी में शीर्ष नीति निर्माता, कुलपति और व्यावसायिक प्रमुख भारत के लिए गतिशीलता का समाधान पर विशेष ध्यान केंद्रित करेंगे। हैकाथन के लिए अनुभवी परामर्शदाताओं और ज्यूरी में इंफोसिस के सह-संस्थापक और चेयरमैन नंदन नीलेकणी, मेक माइ ट्रिप डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ दीप कालरा, अध्यक्ष नेस्कौम देवयानी घोष, प्रतिष्ठित वास्तुविद, वेरीजोन में आर्किटेक्चर और सिस्टम इंजीनियरिंग के प्रमुख डॉ डेनिस ओन्ग, इंफोसिस में पूर्व सीएफओ और बोर्ड के सदस्य मोहनदास पाइ, टेक महिंद्रा के सीईओ और एमडी सीपी गुरनामी और इंटल इंडिया की कंट्री हेड निबृति रे शामिल हैं।
मूवहैक सभी के लिए खुला है और यह वास्तव में ग्लोबल हैकाथन है। मूवहैक हैकाथन में अबतक प्राप्त पंजीकरणों में सबसे अधिक दिलचस्पी 18 से 25 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों की दिखाई दी है। पंजीकरण सूचियों में अमेरिका, ब्रिटेन, इजराइल और सिंगापुर के प्रतिभागी सबसे आगे हैं। मूव शिखर सम्मेलन 2018 के दौरान विजेताओं की घोषणा की जाएगी, जिसका आयोजन नीति आयोग 7 और 8 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में करेगा। पंजीकरण के लिए प्रस्तुतियां देने की अंतिम तिथि और मूवहैक के बारे में https://www.movehack.gov.in लिंक पर सारी जानकारी उपलब्‍ध है। पंजीकरण कराने वालों को $200 माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड क्रेडिट मिलेगा और उनकी मूवहैक को समर्पित स्लैक चैनल पर सवालों के जवाब और स्पष्टीकरण के लिए 100 से अधिक परामर्शदाताओं तक पहुंच होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]