स्वतंत्र आवाज़
word map

ओवैसी को यूपी में नहीं आने देंगे-भाजपा

प्रदेश कार्यसमिति की 8 व 9 अप्रैल को चित्रकूट में बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 08 March 2013 04:39:19 AM

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक भाजपा मुख्यालय पर हुई, जिसमें डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आगामी आंदोलनात्मक, संगठनात्मक कार्यक्रमों की घोषणा की। डॉ बाजपेयी ने कहा कि हैदराबाद में राष्ट्रविरोधी जहरीली तकरीर करने वाले आंध्र के विधायक ओवैसी का कार्यक्रम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होने वाला है, जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर ओवैसी का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की धरती पर नही होने दिया जाएगा। एक ओर विनय कटियार, योगी आदित्यनाथ, डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी जैसे लोगो को टांडा में पीड़ित परिवार से मिलने जाने से रोका जा रहा है, वहीं राष्ट्रविरोधी भाषा बोलने वाले ओवैसी का उत्तर प्रदेश में स्वागत की तैयारी हो रही है।
डॉ बाजपेयी ने कहा कि 16 मार्च को विधानसभा से झूलेलाल पार्क तक महिला मोर्चे के नेतृत्व में दीपक मार्च निकाला जायेगा, जिसमें महिलाएं हथेली पर दीपक रखकर सरकार से सुरक्षा की मांग करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों की समस्याओं, कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, मुस्लिम तुष्टिकरण आदि विषयों को लेकर पदयात्रा का कार्यक्रम बनाया गया है, जिसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी प्रतिदिन 20-25 किलोमीटर एक गांव से दूसरे गांव तक पदयात्रा करेंगे। बाजपेयी ने बताया कि पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चित्रकूट में 8 व 9 अप्रैल को होगी।
भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता पश्चिम के गन्ना किसानों की समस्याओं व 55 हजार करोड़ बकाये का भुगतान को लेकर दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे। छह अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस के कार्यक्रम जिला स्तर पर होंगे, जिनमें सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा। सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को झंडा व नेमप्लेट दी जाएंगी, जिसे वे अपने घर पर लगाएंगे। डॉ बाजपेयी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार बूथ पर समिति व प्रबंधन व्यवस्था अप्रैल माह में पूर्ण कर दी जाएगी। संगठन स्तर पर मार्च महीने में निर्वाचित मंडलों को गठित कर दिया जायेगा, शेष जिलो का गठन भी पूर्ण हो जायेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]