स्वतंत्र आवाज़
word map

शिक्षक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 08 March 2013 05:01:43 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आंदोलनरत महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि 1 जनवरी, 2006 से लागू वेतनमान के एरियर के भुगतान व प्रमोशन के संबंध में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिक्षक समस्याओं के समाधान में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए जरूरी उपाय करें। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील की कि वे परीक्षा बहिष्कार आंदोलन को अविलंब स्थगित कर दें, ताकि परीक्षाएं शुचितापूर्वक हो सकें। प्रतिनिधिमंडल में फुपुक्टा के अध्यक्ष डॉ कृपाशंकर सिंह, फुपरूटा के अध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्र, लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय, महामंत्री डॉ केके बाजपेई एवं कार्यालय सचिव डॉ रॉकी जान तथा संयुक्त सचिव डॉ जेपी सिंह सम्मिलित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]