स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 7 September 2018 05:03:24 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने द्वारका मेट्रो स्टेशन परिसर दिल्ली में चार्जिंग केंद्रों का उद्घाटन किया है। अनंत गीते ने इस अवसर पर कहा कि इन चार्जिंग केंद्रों से 400 ई-रिक्शा बिना शुल्क दिए अपने वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रायोजक तैयार होंगे तो चार्जिंग हमेशा के लिए मुफ्त कर दी जाएगी। इन 18 चार्जिंग केंद्रो के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड यानी आरईआईएल ने किया है। आरईआईएल अलग-अलग शहरों में अबतक 45 चार्जिंग केंद्रों की स्थापना कर चुका है।
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड को चार्जिंग केंद्रों के लिए भारी उद्योग विभाग ने राशि उपलब्ध कराई है। बीते हफ्ते अनंत गीते ने ई-वाहनों की चार्जिंग सुविधाओं के लिए दिल्ली के उद्योग भवन परिसर में 8 चार्जिंग केंद्रों को लांच किया था। प्रदूषण में कमी और शहरों को साफ-सुथरा एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक ऊर्जा पर आधारित साझा सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए एफएएमई-II योजना पर काम कर रही है। एफएएमई योजना के दूसरे चरण में देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सहज बनाने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की जरूरत है। भारी उद्योग विभाग ने सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना के तहत वर्ष 2015 में एफएएमई इंडिया योजना को अधिसूचित किया है। इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक भी मौजूद थे।