स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 09 March 2013 08:07:45 AM
लखनऊ। सैक्रेड सोसाइटी का दीक्षांत समारोह लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जावेद असलम मुख्य अतिथि एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लखनऊ एचपी अंबेडकर व उत्तर प्रदेश वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय अधिकारी खुर्शीद अहमद विशिष्ट अतिथि थे। इन्होंने86 छात्र-छात्राओं को अल्पसंख्यक विभाग से संचालित एक वर्षीय कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं भारत सरकार के अंतर्गत एक वर्षीय उर्दू डिप्लोमा एनसीपीयूएल के प्रमाण पत्र और 80 छात्र-छात्राओं को स्टाईपेंड 750 और 1500 रूपए के चेक वितरित किए।
संस्था के प्रबंधक एमएस फरीदी ने कहा कि सैक्रेड सोसाइटी अल्पसंख्यक वर्ग एवं एससी, ओबीसी व ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्र, छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण, कोचिंग प्रदान करती है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लखनऊ ने सैक्रेड संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वरिष्ठ मंत्री आज़म खॉ के यहां छात्र- छात्राओं के प्रशिक्षण हेतु भविष्य में अधिक योजनाओं को संचालित करने हेतु वित्तीय बजट बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रजिस्ट्रार जावेद असलम ने फरीदी को उनकी सामाजिक सेवाओं हेतु सम्मानित करते हुए कहा कि सैक्रेड संस्था जैसी संस्थाओं को सरकारी योजनाओं के संचालन में प्राथमिकता से भागीदारी करनी चाहिए। समारोह में शहर के अनेक महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, वरिष्ठ वकील, सीए, चिकित्सक एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित हुए।