स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 16 September 2018 01:35:52 PM
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त रूपसे जवाहरलाल नेहरू भवन दिल्ली में एक कार्यक्रम में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस की वेबसाइट को लांच किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर 15वें प्रवासी भारतीय दिवस के लिए काशी के चयन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है और यह आयोजन प्रदेश की प्रतिभा को देश व दुनिया के सामने रखने का सुअवसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रवासी भारतीयों का योगदान महत्वपूर्ण है और प्रवासी भारतीय दिवस इसको आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अपने मॉरीशस भ्रमण की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें वहां प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने का अवसर मिला था, वहां के लोग विरासत को संजोकर रखे हुए हैं, मॉरीशस में अधिकांश पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लोग हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रवासी भारतीयों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की जाएंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक काशीवासी की इच्छा है कि प्रवासी भारतीय उनके यहां आकर रुकें। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों के रहने के लिए वाराणसी और सारनाथ में होटलों के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त टेंट सिटी बनाई जा रही है, साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन, अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उनकी रचनाओं का काव्यपाठ, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी ग्राम की परिकल्पना करते हुए विभिन्न आयोजन और ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश, प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है, इसके आयोजन के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी 2019 को युवा प्रवासी दिवस का आयोजन होगा, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे और 23 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यक्रम का समापन करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज कुम्भ का भ्रमण कराया जाएगा तथा उन्हें रामायणकाल से जुडे़ स्थलों-श्रृंगवेरपुर, संगम, भारद्वाज आश्रम, किले के अंदर सरस्वती कूप, अक्षयवट का दर्शन करने का अवसर भी प्राप्त होगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है, इसबार प्रवासी भारतीय दिवस पर कुम्भ मेला, गणतंत्र दिवस परेड देखने की प्रवासी भारतीयों की इच्छा और सुझावों के दृष्टिगत 21 से 23 जनवरी तक वाराणसी में कराने का निर्णय लिया गया है, 9 जनवरी को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी दूतावासों को जोड़ा जाएगा। विदेश मंत्री ने कहा कि 21 जनवरी 2019 को युवा प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा, जिसमें 18 से 35 आयु वर्ग के लोग प्रतिभाग करेंगे, इसमें नार्वे के एमपी हिमांशु गुलाटी मुख्य अतिथि और न्यूजीलैंड के सांसद चरनजीत सिंह बख्शी विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे, 23 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के समापन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करेंगे। सुषमा स्वराज ने प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग की सराहना की और कहा कि इसमें राज्य सरकार का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
सुषमा स्वराज ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस की वेबसाइट के लोकार्पण के साथ ही पंजीकरण आरम्भ हो गया है, जो कि 15 नवम्बर 2018 तक चलेगा। उन्होंने इस आयोजन में प्रवासी भारतीयों से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमोशनल फिल्म की लॉंचिंग व प्रदर्शन किया गया, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार एवं विदेश मंत्रालय के मध्य सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की एनआरआई राज्यमंत्री स्वाती सिंह, अपर सचिव विदेश मंत्रालय भारत सरकार मनप्रीत वोहरा, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ अनूपचंद्र्र पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।