स्वतंत्र आवाज़
word map

मौत के मुआवजे की राशि पर भी सियासत-भाजपा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 09 March 2013 08:42:19 AM

bjp logo

लखनऊ। अंत्योष्टि स्थलों को लेकर सियासत करने वाली अखिलेश यादव सरकार अब मौत के बदले मुआवजे की राशि पर भी सियासत कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने इस आरोप के साथ सवाल किया कि आखिर टांडा में रामबाबू गुप्ता के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ मुआवजा क्यों नहीं दिया गया है? जब सत्तारूढ़ दल के विधायक पर हत्या में संलिप्तता का आरोप है तो प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश में राज्य सरकार को क्या कठिनाई हो रही है?
पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि राज्य मुख्यालय पर पार्टी के सभी 8 क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्षों की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी के सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। राज्य में महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए बैठक में तय किया गया कि जनसमस्याओं के साथ-साथ जिला व क्षेत्र स्तर पर महिला उत्पीड़न की घटनाओं को प्रमुखता से उठाकर संघर्ष किया जाएगा।
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सपा सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति की पराकाष्ठा है, सरकार पहले योजनाएं बनाती है फिर काट देती है, आखिर पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां में दी जाने वाली धनराशि जो समाज के सभी वर्गों की बेटियों को मिल रही थी, उस योजना को तुष्टिकरण की नीति के कारण सपा सरकार ने समाप्त कर दिया और केवल अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियों को ही इस योजना का लाभ दिए जाने का फैसला किया गया। सपा सरकार ओबैसी के कार्यक्रमों की तो अनुमति देती है और भाजपा नेताओं को पीड़ितों से मिलने के लिए जाने नहीं देती। सपा सरकार के इस दोहरे रवैये से जनता में आक्रोश है। पार्टी गांव-गांव, गली-गली पदयात्रा का कार्यक्रम चलाएगी। सरकार की जनविरोधी नितियों का पर्दाफाश करेगी।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार के राज में प्रदेश भर में महिलाओं का उत्पीड़न व बदसलूकी की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं। विश्व महिला दिवस पर अपनी मांगों को लेकर राजधानी में महिलाओं को सड़क पर उतरना पड़ा, अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिसिया दुर्व्यवहार झेलना पड़ा, प्रदेश में महिलाओं के साथ उत्पीड़न की लगातार बढ़ती घटनाओं के विरोध में पार्टी आंदोलन करेगी। इसी क्रम में 16 मार्च को लखनऊ मे दीप मार्च निकालकर पार्टी की हजारों महिला कार्यकर्ता अखिलेश सरकार के राज में महिला उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंकेंगी। इनका नेतृत्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज करेंगी।
छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों पर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) राकेश जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह, शिवप्रताप शुक्ला, हरद्वार दुबे, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, स्वतंत्र देव सिंह, रामनाथ कोबिंद, देवेंद्र सिंह चौहान, अवध के अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा, कानपुर क्षेत्र के अध्यक्ष बालचंद्र मिश्रा, बुंदेलखंड के बाबूराम निषाद, गोरखपुर के उपेंद्र शुक्ला, काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, बृज के पुरूषोतम खंडेलवाल, पश्चिम क्षेत्र के भूपेंद्र सिंह तथा बरेली क्षेत्र के अध्यक्ष बीएल वर्मा सम्मिलित हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]