स्वतंत्र आवाज़
word map

वित्तमंत्री ने लांच किया 'जन धन दर्शक' एप

एप पर 5 लाख से भी अधिक वित्तीय सेवा टच प्‍वाइंट्स

लगभग 1.35 लाख बैंक मित्रों को इससे जोड़ा जाएगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 26 September 2018 05:06:26 PM

arun jaitley launching the 'jan dhan darshak' mobile app

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने वित्तीय समावेशन पहल के तहत संयुक्त रूपसे ‘जन धन दर्शक’ नाम से एक मोबाइल एप विकसित किया है, जिसे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में लांच किया। जैसा कि इसके नाम से ही साफ जाहिर है कि यह मोबाइल एप देश में किसी भी निर्धारित स्थान पर किसी वित्तीय सेवा टच प्‍वाइंट का पता लगाने में आम जनता का मार्गदर्शन करेगा। वैसे तो लोकेटर एप कई अलग-अलग बैंकों और वित्तीय सेवा प्रदाताओं की दी जाने वाली एक आम सुविधा है, लेकिन अंतर संचालन योग्‍य बैंकिंग सेवाओं के इस युग में ‘जन धन दर्शक’ एप इस लिहाज से अनूठा होगा कि वह बैंकों, डाकघरों, सीएससी जैसे समस्‍त वित्तीय सेवा प्रदाताओं के वित्तीय सेवा टच प्‍वाइंट्स का पता लगाने के लिए एक जन केंद्रित प्‍लेटफॉर्म सुलभ कराएगा।
जन धन दर्शक एप पर 5 लाख से भी अधिक वित्तीय सेवा टच प्‍वाइंट्स यानी बैंक शाखाएं, एटीएम, डाकघर की मैपिंग की गई है। इसके साथ ही लगभग 1.35 लाख बैंक मित्रों को 1 दिसंबर 2018 तक इनसे जोड़ दिया जाएगा। जन धन दर्शक एप की मुख्य विशेषताएं जैसेकि वर्तमान बैंक शाखाएं, एटीएम, डाकघर को ध्‍यान में रखते हुए निकटवर्ती वित्तीय सेवा टच प्‍वाइंट्स का पता लगा सकते हैं, जगह के नाम से खोज सकते हैं, वॉयस इंटरफेस के जरिए भी जगह के नाम से खोजने की सुविधा है, एकीकृत डायलिंग के लिए कॉल बटन की सुविधा के साथ एप में बैंक शाखाओं के फोन नंबर भी उपलब्ध हैं और वित्तीय सेवा टच प्‍वाइंट्स से जुड़े डेटा को अनिवार्य रूपसे अपडेट करने के लिए उपयोगकर्ताओं से मिली जानकारियां सीधे संबंधित बैंक को भेजी जाएंगी। आम जनता आवश्‍यकताओं और सुविधा के अनुसार इन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]