स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 28 September 2018 12:42:27 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री जुएल ओराम ने जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन ट्राइब्स इंडिया और ट्राइफेड के एक समारोह में विश्व मुक्केबाजी में चैंपियन मैरी कॉम को ‘ट्राइब्स इंडिया’ का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। उन्होंने इस मौके पर ‘पंच तंत्र’ दीवाली संकलन, एनएफडीसी के चार वीडियो, जिनमें ब्रांड एम्बेसडर मैरी कॉम को ट्राइब्स इंडिया के जनजातीय उत्पादों को प्रोत्साहित करते हुए दिखाया गया है भी जारी किया। पंच तंत्र में हथकरघा और दस्तकारी सहित जनजातीय उत्पादों की श्रेणी पेश की गई है, जिन्हें मैरी कॉम प्रेरित और प्रोत्साहित करती हैं।
जनजातीय कार्यमंत्री जुएल ओराम ने कहा कि यदि ट्राइफेड का उपयोग उचित तरीके से किया जाए तो सरकार के अन्य सार्वजनिक उपक्रमों की तुलना में यह भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभा सकता है। उन्होंने ट्राइब्स इंडिया शोरूम के विस्तृत नेटवर्क, आदि महोत्सवों, प्रदर्शनियों और अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी विभिन्न ई-वाणिज्य प्लेटफार्मों के जरिए जनजातीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए ट्राइफेड के प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि ट्राइफेड ने देशभर में 103 बिक्री केंद्र खोले हैं और उसका कारोबार 300 गुना बढ़ गया है।
जुएल ओराम ने कहा कि हमारे यहां अत्यंत प्रतिभाशाली जनजातीय कलाकार और उस्ताद दस्तकार मौजूद हैं, आवश्यकता है कि हम उनकी क्षमता का उपयोग करें, ताकि वे उद्यमियों के रूपमें विकसित हो सकें। जुएल ओराम ने कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय मैरी कॉम का ऋणी है कि वे बिना किसी पारिश्रमिक के जनजातीय उत्पादों को अपना समर्थन देती हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि मैरी कॉम को शामिल करने के बाद ट्राइब्स इंडिया के उत्पादों की बिक्री नई ऊंचाईयां प्राप्त करेगी। कार्यक्रम में ट्राइफेड के अध्यक्ष आरसी मीणा, जनजातीय कार्य सचिव दीपक खांडेकर और ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक प्रवीण कृष्ण उपस्थित थे।