स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेजान एलेक्‍सा पर आकाशवाणी स्‍ट्रीमिंग सेवा

सूचना प्रसारण राज्‍यमंत्री ने किया प्रसारण सेवा का शुभारंभ

'संचार के पुराने और नए माध्‍यमों का एक अभिनव संगम'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 29 September 2018 12:42:35 PM

amazan alexa, air streaming service

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवधर्न राठौर ने दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में अमेजान के एलेक्‍सा स्‍पीकर पर आकाशवाणी की प्रसारण सेवा का शुभारंभ किया। सूचना और प्रसारण राज्‍यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अमेजान एलेक्‍सा जैसी सेवाओं ने लोगों के जीवन को आसान बनाया है और एलेक्‍सा पर आकाशवाणी की यह स्‍ट्रीमिंग सेवा एक तरह से संचार के पुराने और नए माध्‍यमों का अभिनव संगम होगा।
सूचना और प्रसारण राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवधर्न राठौर ने कहा कि इस पहल से दुनियाभर में भारतीय समुदाय के लोग लाभांवित होंगे, वे विश्‍व के किसी भी कोने में आकाशवाणी के कार्यक्रम आसानी से सुन सकेंगे। प्रसारभारती के अध्‍यक्ष ए सूर्यप्रकाश ने कहा कि भविष्‍य में आकाशवाणी की अभिलेखीय सामग्रियों को भी एलेक्‍सा के प्‍लैटफार्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रसारभारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉ शशि शेखर वेमपति, अमेजान एलेक्‍सा एशिया के मुख्‍य टेक बिजनेस डेवलपमेंट अधिकारीराजीव सहानी और मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]