स्वतंत्र आवाज़
word map

सेट-टाप बाक्स 31 मार्च तक लगवा लें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 10 March 2013 08:51:02 AM

लखनऊ। जिलाधिकारी अनुराग यादव ने कहा है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार जनपद लखनऊ के सभी केबिल उपभोक्ताओं को 31 मार्च, 2013 से पूर्व सेट टाप बाक्स लगवाना अनिवार्य है, क्योंकि 31 मार्च के पश्चात बिना सेट-टाप बाक्स के केबिल टीवी देख पाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सेट टाप बाक्स की आपूर्ति करने वाली कंपनी डेन ने अवगत कराया है कि 15 मार्च तक सेट-टाप बाक्स का एक्टिवेशन चार्ज 799 रूपये प्रति कनेक्शन रहेगा और उसके पश्चात सेट टाप बाक्स का एक्टिवेशन चार्ज 999 रूपए प्रति सेट टाप बाक्स एक्टिवेशन हो जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि 15 मार्च तक किसी केबिल आपरेटर ने 799 रूपए से अधिक की मांग की तो उसकी शिकायत सीपी त्रिपाठी, उप मनोरंजन कर आयुक्त से उनके दूरभाष नंबर 9451576992 या 0522-274449 पर की जा सकती है। उन्होंने केबिल उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने केबिल आपरेटर से संपर्क कर सेट टाप बाक्स लगवा लें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]