स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 10 March 2013 09:40:39 AM
लखनऊ। जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी ने 23 जून 2013 को एक अवार्ड कार्यक्रम रखा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इंटर और डिग्री कालेज के मेघावी छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी अपने 13 वर्ष के अथक प्रयासों के फलस्वरूप एमबीए, टेक्निकल (बीटेक) और पत्रकारिता कोर्स से छात्रों को अवगत कराएगा। इंस्टीट्यूट में एमबीए (एचआर, आईबी, फाईनेंस, मार्केटिंग, आईटी) बीटेक में (सीएसई, ईई, ईसी, ईएमई) कोर्स उपलब्ध हैं, इसके अतिरिक्त पत्रकारिता से संबंधित सभी कोर्स विशेष रूप से संचालित किये जा रहे हैं। जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी का मुख्य उद्देश्य समाज के निर्धन/अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को बेहतर शिक्षा कम फीस पर उपलब्ध कराना तथा इस वर्ग को उत्तम रोज़गार उपलब्ध कराना है।
जहागीराबाद इंस्टीट्यूट के चेयरमैन मंजूर गौरी ने बताया कि जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट का कम्युनिटी रेडियो स्टेशन के साथ-साथ इन हाउस मैगजीन के शुरू करने की योजना है, इंस्टीट्यूट में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास हैं और अच्छा खाना परोसने वाले मेस हैं, कैंपस लगभग 67 एकड़ में है, चारों ओर हरियाली है, इंस्टीट्यूट में विशाल पुस्तकालय है, जिसमें लगभग 20 हजार पुस्तकें मौजूद हैं, विश्वस्तरीय कंप्यूटरशाला भी है। संस्था के अस्सिटेंट डायरेक्टर आमिर, सचिव खाजा हुसैन एवं डायेक्टर प्रोफेसर मोहम्मद हुसैन ने मीडिया को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।