स्वतंत्र आवाज़
word map

नेताजी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत-मोदी

दिल्ली में आज़ाद हिंद सरकार की स्मृति में कार्यक्रम

प्रधानमंत्री ने फहराया लालकिले पर राष्ट्रीय ध्वज

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 22 October 2018 12:40:06 PM

pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ की ऐतिहासिक स्मृति में लालकिले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक स्मृति पट्टिका का अनावरण भी किया। प्रधानमंत्री ने आज़ाद हिंद सरकार के गठन की 75वीं वर्षगांठ के गौरवांवित अवसर पर देश को बधाई दी और कहा कि आज़ाद हिंद सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के निर्धारित मजबूत अविभाजित भारत के विज़न का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद सरकार राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूपसे शामिल थी। उन्होंने कहा कि आजाद हिंद सरकार सिर्फ नाम नहीं था, बल्कि नेताजी के नेतृत्‍व में सरकार ने हर क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं बनाई थीं, इसका अपना बैंक, अपनी मुद्रा, अपना डाक टिकट और अपना गुप्‍तचर तंत्र था।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने शक्तिशाली औपनिवेशिक ब्रिटिश शासन के विरुद्ध लड़ने के लिए भारतीयों को एकजुट किया। उन्होंने कहा कि देश के बाहर रहकर सीमित संसाधनों के साथ शक्तिशाली साम्राज्‍य के खिलाफ इतना व्‍यापक तंत्र विकसित करना सशक्‍त क्रांति जैसा असाधारण कार्य था। उन्होंनें कहा कि नेताजी ने युवा अवस्था में ही देशभक्ति का प्रदर्शन कर दिया था, उनकी यह भावना अपनी मां को लिखे उनके पत्रों में दिखाई देती थी। उन्होंने कहा कि नेताजी का एक ही उद्देश्‍य था एक ही मिशन था-भारत की आजादी, यही उनकी विचारधारा थी और यही उनका कर्मक्षेत्र था। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी न केवल भारतीयों के लिए एक प्रेरणास्रोत थे, बल्कि वे दुनियाभर में उन लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत थे, जो अपने देशों में आत्मनिर्भरता और स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए लड़ रहे थे। इस संदर्भ में उन्होंने महान स्‍वतंत्रता सेनानी दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला का उल्लेख किया कि वे किस प्रकार नेताजी से प्रेरित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे नेताजी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि भारत ने अनेक बलिदानों के बाद आजादी हासिल की है और नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वे अपनी स्वतंत्रता को सुरक्षित रखें। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने रानी झांसी रेजिमेंट के गठन के माध्यम से सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए समान अवसर प्रदान करने की नींव रखी थी और भाजपा सरकार सच्चे अर्थों में इस विरासत को आगे बढ़ा रही है, उन्होंने दोहराया कि महिलाओं को सशस्त्र बलों में स्थायी कमीशन के लिए समान अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा मोचन संचालनों में शामिल लोगों का सम्मान करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि देश की शान को बढ़ाने वाले हमारे पुलिस के जवान, पैरामिलिट्री फोर्स के जवान इसके हकदार होंगे, ये पुरस्कार आपदा के समय लोगों की जान बचाने में बहादुरी और साहस का प्रदर्शन करने के कार्य को पहचान देने के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्मृति कार्यक्रम में संस्कृति राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा, नेताजी के भतीजे चंद्र कुमार बोस, ललती राम, आईएनए के वयोवृद्ध सेनानी और ब्रिगेड आरएस चिक्कारा भी शामिल हुए। स्वागत भाषण देते हुए संस्कृति राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सलाम करता है, जिनका बलिदान और नेतृत्व हमारी युवा पीढ़ी का लगातार मार्गदर्शन कर रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]