स्वतंत्र आवाज़
word map

शहीद पुलिसकर्मियों की याद में संग्रहालय

प्रधानमंत्री ने स्‍मरण कीं साहसी पुलिस वीरों की गाथाएं

दिल्ली में पुलिस स्‍मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 22 October 2018 01:38:09 PM

prime minister narendra modi paid floral tributes to the martyrs

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्‍मृति दिवस पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा है कि स्मारक संग्रहालय की केंद्रीय मूर्तिकला पुलिसबलों की क्षमता, साहस और सेवा भावना का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक से जुड़ी हर वस्तु देश के नागरिकों को पुलिस और अर्धसैनिक कर्मियों की बहादुरी के बारे में शिक्षित करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश जिस शांति, सुरक्षा और समृद्धि का आनंद उठा रहा है, वह पुलिस, अर्धसैनिक और सशस्त्रबलों के लगातार प्रयासों के कारण ही संभव हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस स्‍मृति दिवस उन साहसी पुलिस वीरों की गाथा का स्‍मरण है, जिन्‍होंने लद्दाख की बर्फीली चोटियों में प्रथम रक्षामंत्री का कार्य किया, अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया और पुलिस बेड़े से जुड़े उन हजारों शहीदों को भी याद करने का अवसर है, जिन्‍होंने आजादी से लेकर अबतक कर्तव्‍य पथ पर चलते हुए अपना सर्वस्‍व न्योछावर कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्‍य है कि मुझे राष्‍ट्रसेवा और समर्पण की अमर गाथास्वरूप राष्‍ट्रीय पुलिस स्मारक संग्रहालय को देश को समर्पित करने का अवसर मिला है। उन्होंने चाणक्यपुरी नई दिल्ली में पुलिस स्‍मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्रसेवा में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों के साहस और बलिदान को सलाम किया। उन्होंने हॉट स्प्रिंग्स लद्दाख में बहादुरी से लड़ने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों के परिवार एवं प्रियजनों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने हॉट स्प्रिंग्स घटना के तीन जीवित सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह दिन जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति और व्‍यवस्‍था कायम करने के लिए आतंकवाद से निपटने वाले हर जवान को याद करने का भी है और देश के नक्‍सल प्रभावित जिलों में ड्यूटी पर तैनात जवान बेहतरीन काम कर रहें हैं एवं शांति स्‍थापना की दिशा में वे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नक्‍सल प्रभावित जिलों की संख्‍या कम हो रही है, इन इलाकों के नौजवान मुख्‍यधारा से जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बलों और राज्य आपदा मोचन बलों के योगदान का भी जिक्र किया और कहा कि पुलिस और अर्धसैनिकबल राष्ट्रीय आपदा मोचन बलों का महत्वपूर्ण अंग हैं और आपदाओं से निपटने में उनके योगदान बहुत महत्वपूर्ण हैं।
राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्मारक को एनडीए सरकार ने प्राथमिकता दी और इसे समय पर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि यह स्मारक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को अधिक से अधिक सम्मान देने के सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है। प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों से अपने दैनिक कर्तव्य के निर्वहन में प्रौद्योगिकी और नवाचार को अपनाने का अनुरोध किया। इस संदर्भ मेंप्रधानमंत्री ने पुलिसबल आधुनिकीकरण योजना का उल्लेख किया, जो प्रौद्योगिकी, आधुनिक संचार प्रणालियों और आधुनिक हथियारों के माध्यम से पुलिस बलों का आधुनिकीकरण कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलिसबलों को पुलिस और समाज के बीच के बंधन को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। इस संबंध में प्रधानमंत्री ने पुलिसबलों से पुलिस स्टेशनों को नागरिकों के अधिक अनुकूल बनाने का आग्रह किया। राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में केंद्रीय मूर्तिकला, कर्तव्य निभाते हुए अपने जीवन का बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम उत्कीर्ण हुई साहस और वीरता दर्शाने वाली दीवार तथा शहीद पुलिसकर्मियों की यादगार को समर्पित एक आधुनिक संग्रहालय है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]