स्वतंत्र आवाज़
word map

दंत चिकित्सक पेशे को मिशन की तरह लें-बहुगुणा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 March 2013 08:27:10 AM

second session ceremony

देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी को दूर उनकी सेवा शर्तों को आकर्षक बनाया गया है। प्रांतीय दंत चिकित्सा सेवा संघ के द्वितीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने कहा कि दंत चिकित्सक स्वास्थ्य व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग हैं, उन्हें अपने प्रोफेशन को मिशन की तरह लेना चाहिए, जीवन में कभी भी निराशा नहीं आने दें, हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 70 फीसदी व्यय नॉन प्लान में किया जा रहा है। सरकार दंत चिकित्सकों की मांगों का परीक्षण करवाकर समुचित मांगों को पूरा करने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर विधायक राजकुमार, विवेकानंद खंडूड़ी, संघ के अध्यक्ष डॉ जेडीएस राणा, महासचिव डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ बीसी पाठक, डॉ पीसी रमोला, डॉ डीपी जोशी आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]