स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत को डिजिटल सोसायटी बनाने का लक्ष्‍य'

'समाज के सभी तबकों को लाभांवित करने के प्रयास तेज़'

'आईटी प्रोफेशनलों को सरकार का सहयोग करना चाहिए'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 2 November 2018 01:16:53 PM

ravi shankar prasad felicitating the winners of the

नई दिल्ली। केंद्रीय आईटी और विधि व न्‍यायमंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत को सही अर्थों में एक डिजिटल सोसायटी में तब्‍दील करने के लिए आईटी प्रोफेशनलों की अगुआई में एक राष्‍ट्रीय अभियान शुरू करने का आह्वान किया। उन्‍होंने सूचना प्रौद्योगिकी समुदाय से योग्‍य एवं सुविधाओं से वंचित वर्गों तक अपना संपर्क सुनिश्चित करने और उन्‍हें डिजिटल दृष्टि से साक्षर बनाने का अनुरोध किया है। उन्‍होंने कहा कि इससे भारत को एक डिजिटल सोसायटी में तब्‍दील करने संबंधी लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में सरकार को मदद मिलेगी और इसके साथ ही सरकारी सेवाओं एवं पहलों से समाज के सभी तबकों को लाभांवित करने के प्रयासों में तेजी भी आएगी।
आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार ने सभी को नवाचार के लिए अवसर उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से ओपन डेटा प्‍लेटफॉर्म पर दो लाख डेटासेट उपलब्‍ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात के लिए कभी भी प्रोत्‍साहित नहीं करती है कि उपयोगी डेटा केवल कुछ ही विशेषाधिकार प्राप्‍त लोगों को ही उपलब्‍ध कराया जाए। उन्‍होंने कहा कि दरअसल इस तरह की पहलों में बड़े पैमाने पर जनभागीदारी होने से ही बेहतर परिणाम जल्‍द मिल पाएंगे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार सोशल मीडिया की आजादी बनाए रखने के पक्ष में है, लेकिन इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने पर भी अत्‍यधिक ध्‍यान देना चाहिए कि इस वजह से राष्‍ट्रीय ताना-बाना पर कोई आंच न आए।
ओपन गवर्नमेंट डेटा प्‍लेटफॉर्म इंडिया भारत में ओपन डेटा से जुड़े परिवेश में नवाचार को बढ़ावा देने में सबसे आगे है, इसकी स्‍थापना ओपन डेटा नीति के अनुरूप राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने की है, जिसका उद्देश्‍य सरकार के स्वामित्‍व वाले साझा करने योग्‍य डेटा तक सक्रियतापूर्वक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराना है। इन डेटासेट को सरकारी विभागों द्वारा सीधे इस प्‍लेटफॉर्म पर प्रकाशित किया जाता है। अब तक ओजीडी इंडिया के पास 229793 डेटासेट संसाधन और 4431 सूचीपत्र हैं, जिन्‍हें 137 मंत्रालयों या विभागों (82 केंद्रीय विभाग एवं 52 राज्‍यस्‍तरीय विभाग) उपलब्‍ध कराया गया है। इसी तरह ओजीडी इंडिया के पास 1500 सृजित दृश्‍य, 7860 सृजित एप्‍लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस और 196 प्रमुख डेटा अधिकारी (105 केंद्रीय अधिकारी एवं 91 राज्‍यस्‍तरीय अधिकारी) हैं। ओजीडी इंडिया पर 17.13 मिलियन बार विजिट किया गया है और 6.22 मिलियन डेटासेट डाउनलोड किए गए हैं। ओपन गवर्नमेंट डेटा का लिंक है https://data.gov.in।
ओपन गवर्नमेंट डेटा से जुड़ी टीम और राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने भारतीय इंटरनेट एवं मोबाइल संघ और स्‍टार्टअप इंडिया के सहयोग से विद्यार्थियों, उद्यमियों, अन्‍वेषको, स्‍टार्टअप, डेवलपरों और समुदाय के लिए हैकाथॉन #OpenGovDataHack आयोजित किया था, ताकि नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अनूठे एवं अभिनव सर्विस डिलीवरी एप्‍लीकेशंस और इंफोग्राफिक्‍स सृजित किए जा सकें। हैकाथॉन के लिए चयनित क्षेत्रों में जल एवं स्‍वच्‍छता, परिवहन, शिक्षा, अपराध और स्‍वास्‍थ्‍य शामिल हैं। इस हैकाथॉन को दो चरणों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। राष्‍ट्रीय स्‍क्रीनिंग समिति ने अंतिम प्रस्‍तुति के लिए 20 एप का चयन किया था, जिनमें से तीन एप और सात अन्‍य उत्‍कृष्‍ट एप को आईटी मंत्री ने समारोह में पुरस्‍कृत किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]