स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 11 March 2013 09:27:13 AM
इलाहाबाद। डाक विभाग ने महाकुंभ पर्व के महाशिवरात्रि स्नान पर विशेष आवरण का विरूपण एवं विमोचन जारी किया है। इलाहाबाद प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एके बक्शी ने पोस्टमास्टर जनरल लेफ्टिनेंट कर्नल एके गुप्ता व निदेशक डाक सेवाएं श्रीकृष्ण कुमार यादव के साथ विशेष आवरण का विरूपण एवं विमोचन किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एके बक्शी ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही धर्म एवं आध्यात्म की एक लंबी परंपरा रही है और कुंभ उन सभी को आत्मसात करते हुए एक लघु भारत का एहसास है। उन्होंने कुंभ पर्व के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर जारी विशेष आवरण की सराहना करते हुए कहा कि इनके माध्यम से प्रयाग एवं कुंभ की संस्कृति देश ही नहीं विदेशों में भी सुवासित होगी। पोस्टमास्टर जनरल लेफ्टिनेंट कर्नल एके गुप्ता ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है, धर्मग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान शंकर और भगवती पार्वती का विवाह हुआ था, यह पर्व हमें कल्याणकारी कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
इलाहाबाद क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्रीकृष्ण कुमार यादव ने कहा कि जैसे कुंभ में भिन्न मत-मतांतर एवं धर्मों के अनुयायियों का समावेश होता है, वैसे ही भगवान शंकर की प्रकृति भी समस्त विरोधाभाषों को समावेशित करते हुए एकता का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि धर्म जीवन का एक मूलभूत तत्व है, पर इसे आज सामाजिक सरकारों के साथ जोड़ने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक आरएन यादव, अतिथियों का स्वागत प्रवर अधीक्षक डाकघर इलाहाबाद रहमतुल्लाह व आभार ज्ञापन एके श्रीवास्तव कुंभ मेला अधिकारी (डाक) ने किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक मधुसूदन प्रसाद मिश्रा, सीनियर पोस्टमास्टर टीबी सिंह, अधीक्षक आरएन यादव, निरीक्षक दीपक कुमार, अर्जित सोनी, रजनीश श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, फिलाटेलिस्ट, साहित्यकार आदि उपस्थित थे।