स्वतंत्र आवाज़
word map

चिदंबरम की विश्व बैंक के अध्यक्ष के साथ बैठक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 March 2013 11:01:29 AM

नई दिल्ली। देश में बुनियादी क्षेत्र, सामाजिक और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में निवेश संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने विश्व बैंक समूह का भारत के साथ निरंतर जुड़े रहने पर जोर दिया है। वित्त मंत्री ने विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डॉ जिम योंग किम के साथ सोमवार को अपनी बैठक में विकासशील देशों में गरीबी हटाने और आधारभूत विकास की चुनौतियों को पूरा करने के लिए बैंकों के पूंजीगत आधार को बढ़ाने पर जोर दिया।
दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के दौरान विश्व बैंक समूह के साथ भारत के संबंधों के बारे में कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की गई। बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था और भारतीय अर्थव्यवस्था पर उसके प्रभाव के बारे में भी चर्चा की गई। यह बात ध्यान देने के योग्य है कि भारत 90.5 अरब अमरीकी डॉलर के कुल ऋण के साथ विश्व बैंक का सबसे बड़ा ऋण प्राप्तकर्ता है। विश्व बैंक के अध्यक्ष डॉ जिम योंग किम 11 से 13 मार्च, 2013 तक भारत के तीन दिन के दौरे पर हैं। विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]