स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 12 November 2018 03:59:44 PM
नई दिल्ली। भारत और मोरक्को ने फौजदारी मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता के लिए महत्वपूर्ण समझौता किया है, जिसपर आज नई दिल्ली में भारत सरकार की ओर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और मोरक्को सरकार की ओर से न्यायमंत्री मोहम्मद औज्जर ने हस्ताक्षर किए। भारत और मोरक्को में हुए इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और भी मजबूत होगा एवं साथ ही इसकी प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी।
भारत और मोरक्को को अपराधों की रोकथाम, जांच एवं अभियोजन के साथ-साथ आतंकवादी घटनाओं के वित्तपोषण से जुड़ी धनराशि का पता लगाने, उनपर नकेल कसने और संबंधित रकम को जब्त करने के लिए एक व्यापक कानूनी रूपरेखा प्रदान करने में मदद मिलेगी। गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू और मोरक्को के न्यायमंत्री मोहम्मद औज्जर ने इस अवसर पर संगठित अपराधों और आतंकवाद से उत्पन्न खतरों का संयुक्त रूपसे सामना करने से संबंधित अपना संकल्प भी दोहराया।