स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 27 November 2018 04:24:05 PM
नई दिल्ली। मालदीव गणराज्य के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने आज राष्ट्रपति भवन दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और मालदीव के बीच विशेष, घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के समावेशी विकास के दृष्टिकोण का विस्तार मालदीव सहित हमारे सभी पड़ोसी देशों तक है, हम हमेशा मालदीव के सामाजिक और आर्थिक विकास का समर्थन करते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मालदीव सरकार ने 100 दिन की एक कार्ययोजना का शुभारंभ किया है, जो आम लोगों पर केंद्रित है और इसका लक्ष्य मालदीववासियों के जीवन को रूपांतरित करना है। उन्होंने कहा कि चिन्हित प्राथमिकताओं के आधार पर भारत, मालदीव सरकार के प्रयासों का समर्थन करता रहेगा।