स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 March 2013 12:07:11 PM
नई दिल्ली। संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने लोकसभा में बताया है कि प्रोफेसर दीपक पेंटल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति अर्थात राष्ट्रीय पुस्तकाल मिशन (एनएमएल) के मई 2012 में गठन के पश्चात से चार बैठकें हो चुकी हैं, एनएमएल ने मुख्य क्षेत्रों-भारतीय राष्ट्रीय आभासी पुस्तकालय (एनवीएलआई) के सृजन, एनएमएल मॉडल पुस्तकालयों की स्थापना, पुस्तकालयों के मात्रात्मक एवं गुणात्मक सर्वेक्षण पर बल दिए जाने का निर्णय लिया है। क्षमता विकास एनकेसी की सिफारिशों का कार्यान्वयन करने के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु चार कार्य समूहों का गठन किया गया है।
चार कार्य समूह हैं-राष्ट्रीय आभासी (वर्चुअल) पुस्तकालय की स्थापना, पुस्तकालयों में नेटवर्किंग और आईसीटी अनुप्रयोगों पर कार्य समूह राष्ट्रीय पुस्तकालय संगणना, सामग्री सृजन एवं संचार सूचना केंद्र पर कार्य समूह। मौजूदा सार्वजनिक पुस्तकालय, स्कूल एवं कॉलेज पुस्तकालय तथा सामुदायिक केंद्र के रूप में स्कूल पुस्तकालय के उपयोग पर कार्य समूह। पुस्तकालय क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य व्यवहार को अपनाने के उद्देश्य से एनएमएल ने विशेषज्ञों से सहायता प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है। बारहवीं पंचवर्षीय योजना में एनएमएल परियोजनाओं में एनएमएल परियोजनाओं के लिए 40 करोड़ रूपए की राशि निर्धारित की गई है और वर्ष 2013-14 के लिए वार्षिक योजना प्रस्ताव में 50 करोड़ रूपए की राशि का प्रस्ताव किया गया है।