स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 March 2013 12:08:56 PM
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय स्थाई समिति, लोकसभा सांसद राव इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में 'दूरसंचार टॉवरों की स्थापना करने के लिए मानदंड, इसके हानिकारक प्रभाव और दूरसंचार सुविधाओं के विस्तार में सुरक्षा मानकों की स्थापना' विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। व्यापक विचार-विमर्श के उद्देश्य से समिति ने सामान्य तौर पर जनता से और विशेष तौर पर इस विषय में रूचि रखने वाले विशेषज्ञों, पेशेवरों, संगठनों, संघों तथा हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
समिति को ज्ञापन प्रस्तुत करने वाले इच्छुक व्यक्ति इस विषय पर अपनी राय, मत दो प्रतियों में अंग्रेज़ी या हिंदी में निदेशक ओबीसी एवं सीआईटी, लोकसभा सचिवालय, कमरा संख्या 606, संसदीय सौंध, नई दिल्ली-110001 दूरभाष: 23034096-5331 को मुहर बंद लिफाफे में प्रेस विज्ञप्ति के प्रकाशन, प्रसारण की तिथि से दो सप्ताह के भीतर भेज सकते हैं। ज्ञापन को comit@sansad.nic.in पर ई-मेल या 011-23792769 पर फैक्स भी कर सकते हैं।
समिति को भेजे जाने वाले ज्ञापन चूंकि समिति के कार्यवाही वृतांत का भाग बनेंगे और उन्हें अत्यंत गोपनीय समझा जाएगा। इसकी विषय-वस्तु के बारे में किसी को भी नहीं बताया जाएगा, क्योंकि ऐसा करना 'समिति के विशेषाधिकार का हनन होगा'। ज्ञापन भेजने के अलावा जो व्यक्ति समिति को अपना मौखिक साक्ष्य देने के इच्छुक हैं, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इस संबंध में दिए गए पते पर लोकसभा सचिवालय को यथोचित समय से सूचित करें।