स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री से मिले नागालैंड के सीएम

नागालैंड में विकास परियोजनाओं पर किया विस्तृत विचार-विमर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 14 December 2018 02:15:38 PM

minister of state dr. jitendra singh and cm of nagaland nephiu rio

नई दिल्ली। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से दिल्ली में मुलाकात की और राजधानी कोहिमा में प्रस्तावित हवाईअड्डा बनाने, केंद्रीय सहायता प्राप्त सड़क परियोजनाओं और निर्माणाधीन रेलवेलाइन जैसे विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया। डॉ जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नेफियू रियो को जानकारी दी कि उन्होंने कोहिमा में हवाईअड्डा बनाने के मुद्दे पर हवाईअड्डा प्राधिकरणों के साथ बातचीत की है, इससे पहले भूमि अधिग्रहण से जुड़े कुछ मुद्दे थे, लेकिन अब बताया गया है कि भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पूर्वोत्तर परिषद के सचिव ने भी पूर्वोत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक विमानन को पत्र लिखा है।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री नेफियू रियो को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की सहायता से दो सड़क परियोजनाओं की जानकारी दी, इसमें सुरंगरा से इम्पुर जंक्शन तक एटी रोड और असम में लेकी रोड को नगालैंड के टेनिंग शहर से जोड़ने वाली 51 किलोमीटर लंबी सड़क का आधुनिकीकरण शामिल है। उन्होंने बताया कि हालांकि एक सड़क परियोजना के लिए डीपीआर प्राप्त हो चुकी है, राज्य सरकार अन्य परियोजना के लिए डीपीआर को अंतिम रूप देने के काम में तेजी से सहयोग करे। डॉ जितेंद्र सिंह ने नागालैंड में रेशम उत्पादन की नई परियोजना के प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीपीआर में कुछ तकनीकी अधूरापन है, जिसे जल्द ठीक करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने डॉ जितेंद्र सिंह के साथ जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन के बारे में भी चर्चा की, जिसमें सबसे बड़े रेलवे पुल का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री को नागालैंड के कुछ स्थानों को रेल संपर्क में शामिल करने के संबंध में कुछ सुझाव भी दिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]