स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री से मिले फ्रांस के विदेश मंत्री

आतंकवाद से लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ-मोदी

वैश्विक मुद्दों पर फ्रांस ने दृष्टिकोण साझा किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 December 2018 05:20:02 PM

foreign affairs minister of france jean-yves le drian calling on the pm narendra modi

नई दिल्ली। फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री ज्‍यां येव्‍स ली ड्रायन ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने फ्रांस के स्‍ट्रासबोर्ग में हाल के आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति हार्दिक सहानुभूति जताई और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने मार्च 2018 में राष्‍ट्रपति मैक्रोन की भारत की राजकीय यात्रा और अर्जेंटीना में जी देश 20 सम्‍मेलन के दौरान उनकी हाल की मुलाकात का स्‍मरण किया।
फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री ज्‍यां येव्‍स ली ड्रायन ने द्विपक्षीय संबंध में हाल के घटनाक्रमों तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर फ्रांस के दृष्टिकोण की प्रधानमंत्री को जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने प्रतिरक्षा, अंतरिक्ष, आतंकवाद विरोध, समुद्री सुरक्षा एवं नागरिक नाभिकीय सहयोग सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की सुदृढ़ता का स्‍वागत किया। गौरतलब है कि भाजपा सरकार में भारत और फ्रांस रक्षा और सुरक्षा मामलों में एक-दूसरे के काफी करीब आए हैं। आतंकवाद से लड़ाई के मामले पर दोनों देशों के बीच रणनीतिक रूपसे गहरा विश्वास बना है।
फ्रांस के विदेश मंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है, जब भारत में फ्रांस से खरीदे जाने वाले लड़ाकू विमान राफेल की खरीद को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हुए हैं और दूसरी तरफ कल ही सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार को इस खरीद को क्लीन चिट दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि यह विमान भारत के लिए जरूरी हैं और इनकी खरीद में कहीं कोई गलती सामने नहीं आई है। राफेल की खरीद भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, तब जबकि भारत का शत्रु पाकिस्तान चीन की अत्याधुनिक लड़ाकू प्रणाली से लैस हो रहा है। इस दृष्टिकोण से भी यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]