स्वतंत्र आवाज़
word map

नेपाल ने सुशासन पर भारत से मांगा सहयोग

भारत के कार्मिक और लोकप्रशासन प्रबंधन में दिलचस्पी

नेपाली मंत्री लालबाबू पंडित राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 19 December 2018 03:27:37 PM

nepali minister lalbabu pundit met the minister of state, dr. jitendra

नई दिल्ली। नेपाल के सामान्य प्रशासन एवं संघीय कार्यमंत्री लालबाबू पंडित ने भारत सरकार में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों ने सुशासन में उत्कृष्ट व्यवहार के आदान-प्रदान के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। नेपाल ने लोकप्रशासन और उसके गठन को दुरुस्त बनाने के लिए भारत की सहायता की इच्छा व्यक्त की। लालबाबू पंडित ने नेपाल में संस्थानों के क्षमता उन्ययन में भारत सरकार की सहायता और समर्थन के लिए अपनी सरकार की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त की। लालबाबू पंडित ने राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह को भारत में सुशासन से सीखने के प्रति अपनी सरकार की दिलचस्पी बताई, विशेषकर कार्मिक प्रबंधन और लोकप्रशासन प्रबंधन के क्षेत्र में।
नेपाल के मंत्री लालबाबू पंडित ने बताया कि उनकी सरकार सिविल सेवाओं को दुरुस्त करने के प्रयास कर रही है, जिसके लिए नेपाल सरकार ने लोकसेवा समायोजन अध्यादेश 2018 लागू किया है। राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने लालबाबू पंडित को आश्वस्त किया कि भारत सरकार का कार्मिक मंत्रालय नेपाल की हरसंभव सहायता और सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ताना और मधुर रिश्ते हैं, जिसके मद्देनज़र दोनों देशों के बीच सहयोग बहुत आसान है। लालबाबू पंडित ने आग्रह किया कि दोनों देशों के बीच विभागों का आदान-प्रदान हो और अन्य द्विपक्षीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, इसपर डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि वे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तथा नेपाल के सामान्य प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक की व्यवस्था करेंगे, ताकि दोनों पक्ष आपसी समझ से विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श कर सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]