स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 14 March 2013 10:01:55 AM
देहरादून। गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के प्रबंध परिषद की बैठक कुलपति सुभाष कुमार की अध्यक्षता में उत्तराखंड जल विद्युत निगम के सभागार में हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से 65 वर्ष करने पर निर्णय लिया गया।
कुलपति ने बताया कि परिषद ने विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में बीटेक (बायो टेक्नालाजी) पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला और क्लास रूम निर्माण, अनुसंधान निदेशालय के तहत मौन पालन अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना, प्रौद्योगिक महाविद्यालय के उत्पादन अभियंत्रण विभाग का नाम बदल कर औद्योगिक और उत्पादन अभियंत्रण किये जाने, विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में रसायन विज्ञान में पीएचडी उपाधि पाठ्यक्रम शुरू करने, विश्वविद्यालय चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्ट संवर्ग को राज्य सरकार के फार्मासिस्ट के बराबर वेतन देने और वाहन चालकों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी व धुलाई भत्ता दिये जाने का निर्णय लिया।
बैठक शुरू होने से पहले भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उपमहानिदेशक डॉ अरविंद कुमार ने जेआरएफ, एसआरएफ परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर विश्वविद्यालय के छात्रों के पहला स्थान पाने पर कुलपति को बधाई दी। प्रबंध परिषद के सदस्य डॉ आरसी मेहता, डॉ एस के भदूला, डॉ सविता रावत और राजेश शुक्ला ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को पदोन्नत करने और सुशासन, पारदर्शिता लाने के लिए कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया।