स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 14 March 2013 10:24:05 AM
नई दिल्ली। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस ने वर्ष 2011 के लिए राजीव गांधी राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कारों की घोषणा की है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) विनिर्माण और सेवा संगठनों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार हर वर्ष देता है, ताकि भारत में गुणवत्ता आंदोलन के अग्रणी नेता समझे जाने वाले संगठन श्रेष्ठता और विशेष मानक प्राप्त करने के लिए संघर्ष करें। श्रेष्ठ सेवा मानक के लिए सर्वोत्तम पुरस्कार बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) के डीएवी एसीसी वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल ने जीता है।
बड़े पैमाने पर निर्माणकर्ता उद्योग के वर्ग में नोकिया सीमंस नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, कांचिपुरम (तमिलनाडू) को श्रेष्ठ गुणवत्ता मानक के लिए पुरस्कृत किया गया है, जबकि बड़े पैमाने पर सेवा उद्योग वर्ग का पुरस्कार उत्तर प्रदेश में नोएडा स्थित आर सिस्टम्ज़ इंटरनेशनल लिमिटेड को मिला है। लघु स्तरीय निर्माण उद्योग वर्ग में टेक्नोक्रेट कनेक्टिविटी सिस्टम्ज़ प्राइवेट लिमिटेड, रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड) ने पुरस्कार जीता है।
इन पुरस्कारों के अलावा दस संगठनों को विभिन्न वर्गों के अधीन प्रशस्ति प्रमाणपत्रों के लिए चुना गया है। पुरस्कार विजेताओं और प्रशस्ति प्रमाणपत्रों को प्राप्त करने वालों का चयन विभिन्न क्षेत्रों के 55 आवेदकों में से किया गया है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के योग्यता प्राप्त और प्रशिक्षित व्यवसायियों के एक दल ने गहन मूल्यांकन किया।ये पुरस्कार उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस बाद में आयोजित होने वाले एक समारोह में प्रदान करेंगे।