स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी शिविर देखने पहुंचे उपराष्ट्रपति

सभी शिक्षण संस्थाओं में एनसीसी अनिवार्य हो-नायडू

एनसीसी प्रशिक्षण से समग्र विकास व बेहतर भविष्य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 7 January 2019 05:18:12 PM

venkaiah naidu at the inaugural ceremony of the national cadet corps

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय कैडेट कोर सेवा को अनिवार्य किया जाना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने आज नई दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के उद्घाटन पर एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कैडेटों को उत्साह, ऊर्जा एवं शानदार ड्रिल और आत्मविश्वास के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि एकता और देशभक्ति भाव भरने वाला यह शिविर यादगार और प्रेरक अनुभव प्रदान करेगा। उपराष्ट्रपति ने कैडेटों से शिविर में चलाई जाने वाली सभी गतिविधियों में लगन और संकल्प के साथ भाग लेकर शिविर का बेहतर उपयोग करने का आग्रह किया।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि एनसीसीके प्रशिक्षण ने अनुशासन, नेतृत्व, भाईचारा, टीम भावना, साहस और राष्ट्रीय एकीकरण के गुणों को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, इससे देश के युवाओं का समग्र विकास होगा और उनका भविष्य बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल देश को बेहतर तरीके से समझने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा, बल्कि कैडेटों को व्यापकता प्रदान करेगा और दूसरे देशों के समकक्ष कैडेटों के साथ अटूट मित्रता निभाने में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य सर्वव्यापी भाईचारा, राष्ट्रीय एकता और धर्मनिर्पेक्षता है। उन्होंने संकट, भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के समय में एनसीसी कैडेटों की निःस्वार्थ सेवा भावना की प्रशंसा की। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, व्यस्क शिक्षा, दहेज विरोधी, कुष्ट रोग विरोधी तथा भ्रष्टाचार विरोधी जैसे सरकार प्रेरित सामाजिक कार्यक्रम के बारे में लोगों को शिक्षित करने में एनसीसी कैडेटों की भूमिका की सराहना की।
एनसीसी कैडेटों के परिश्रम में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से हमारा सामाजिक ताना-बाना मजबूत होगा। उपराष्ट्रपति ने जीवन के सभी क्षेत्रों के उत्कृष्टता के लिए कैडेटों को बधाई देते हुए खेल विशेषकर निशानेबाजी में असाधारण प्रदर्शन दिखाने के लिए कैडेटों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एनसीसी खिलाड़ी प्रतिभा का पोषण करेगा, जो आनेवाले समय मे हमारे देश को गौरवांवित करेगा। उपराष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस शिविर में कैडेटों से बातचीत की। उद्घाटन समारोह में एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीपी मल्होत्रा, अधिकारी तथा 500 से अधिक कैडेटों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]