स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 9 January 2019 01:10:18 PM
नई दिल्ली। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। स्टीफन हार्पर इन दिनों अंतरराष्ट्रीय विषयों पर चर्चा के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय के रायसीना डायलॉग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत यात्रा पर हैं। दोनों राजनेताओं ने भारत और कनाडा संबंधों के विकास, प्रमुख वैश्विक रूझानों तथा लोकतांत्रिक देशों के बीच सहयोग पर गहन विचार-विमर्श किया।
रायसीना डायलॉग कार्यक्रम में 92 देशों के वक्ता भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग में प्रमुख वक्ताओं में स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, मंगोलिया, नेपाल के विदेश मंत्री, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, इटली के पूर्व प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी, स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ट, ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और मलेशिया के प्रमुख नेता अनवर इब्राहीम भी शिरकत करेंगे।