स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 10 January 2019 03:04:09 PM
नई दिल्ली। भारत को जानो कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन इरानी से मुलाकात की। स्मृति इरानी ने इस अवसर पर केआईपी के प्रतिभागियों से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि कपड़ा क्षेत्र कृषि के बाद देश में दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है और इस क्षेत्र में कुल कार्यबल का 70 प्रतिशत महिलाएं हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को वस्त्र और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने 7 अगस्त 2015 को लॉंच किए गए इंडिया हैंडलूम ब्रांड की भी चर्चा की, जो पारंपरिक हाथ से बुने हुए कपड़ों को बढ़ावा देने के लिए पहले राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह के भाग के रूपमें शुरू किया गया था। कपड़ा मंत्री ने प्रतिभागियों को हाथ से तैयार की गई वस्तुओं की समृद्ध विविधता को देखने के लिए दिल्ली हाट जाने और देश के विभिन्न हिस्सों में जाने की सलाह भी दी।
भारत को जानो कार्यक्रम का 51वां संस्करण गुजरात के साथ साझेदारी में 5 से 29 जनवरी 2019 तक निर्धारित किया गया है। प्रतिभागी 10 दिन यानी 10 जनवरी से 19 जनवरी तक गुजरात की यात्रा करेंगे, इनमें फिजी, गुयाना, मॉरीशस, म्यांमार, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, सूरीनाम और त्रिनिदाद तथा टोबैगो और अमेरिका के 40 प्रतिभागियों में 26 महिलाएं हैं। केआईपी भारत के राज्यों के साथ साझेदारी में विदेश मंत्रालय का 25 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम है। यह 18 से 30 वर्ष के आयुवर्ग में प्रवासी भारतीय छात्रों और युवा पेशेवरों को उनकी मातृभूमि से जोड़ने के लिए भारत सरकार की एक खास पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य युवा मस्तिष्क को प्रेरित करना और उन्हें भारत की कला, विरासत और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना एवं देश में जीवन के विभिन्न पहलुओं और विभिन्न क्षेत्रों में भारत की प्रगति के बारे में जागरुकता को बढ़ाना है। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय 2004 से केआईपी के 49 संस्करणों का आयोजन कर चुका है, जिसमें 1600 से अधिक भारतीय युवाओं ने भाग लिया है।