स्वतंत्र आवाज़
word map

जीआरपी मुरादाबाद क्षेत्र में कैमरों से निगरानी शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 March 2013 10:54:39 AM

sectional control panel moradabad

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के जीआरपी अनुभाग मुरादाबाद के थानों को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित कर उनको इंटरनेट के माध्यम से अनुभागीय नियंत्रण कक्ष मुरादाबाद में ‘कमांड सेंटर’ से लिंक किया गया है, जहां अनुभागीय मुख्यालय पर गठित टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। यह कार्रवाई ‘दृष्टि परियोजना’ के अंतर्गत की गई है, जिसकी शुरूआत पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक एसी शर्मा ने पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की। उत्तर प्रदेश का जीआरपी अनुभाग मुरादाबाद, भारत की जीआरपी का सर्वप्रथम ऐसा अनुभाग बन गया है, जिसने इस परियोजना को कार्यांवित किया है। पुलिस महानिदशक ने इस अवसर पर कहा कि इस परियोजना को जीआरपी के समस्त अनुभागों एवं समस्त जिलों में कार्यांवित किया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि विकसित की गई यह प्रणाली, परियोजना रेलवे स्टेशनों पर शराब पीकर घूम रहे व्यक्तियों, मनचलों, पॉकेटमार, चैन स्नेचर, पुलिसकर्मियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार या पुलिसकर्मियों के जनता से व्यवहार और दुर्व्यवहार, भीड़ पर नियंत्रण, चुस्त-दुरूस्त यातायात व्यवस्था, पुलिस स्टेशनों, पुलिस कर्मियों के समय से ड्यूटी पर पहुंचने, अपराध नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी आदि में अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई है। इस प्रणाली के माध्यम से उच्चाधिकारियों के मॉनीटरिंग किए जाने से अधीनस्थ कर्मियों और जनता के साथ व्यवहार की पूरी जानकारी होगी।
एसी शर्मा ने कहा कि जीआरपी का भौगोलिक क्षेत्र काफी विस्तृत है, जहां पर थाने एवं रेलवे स्टेशन काफी-काफी दूरी पर होते हैं। अनुभागीय मुख्यालय से रेलवे स्टेशनों की दूरी अत्यधिक होने जैसे-अनुभागीय मुख्यालय से सहारनपुर रेलवे स्टेशन लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर तथा राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय से लगभग 600 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, के कारण अनुभागीय मुख्यालय एवं राजकीय रेलवे पुलिस मुख्यालय लखनऊ के स्तर पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं पुलिस बल की सजगता की निगरानी एवं पर्यवेक्षण किया जाना अत्यंत दुष्कर है।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इसके माध्यम से सीसीटीवी का जीवांत विजुअल्स संभव है तथा पूर्णतःनियंत्रणाधीन पासवर्ड से ही विजुअल्स देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी को कई कंट्रोल रूम से एक साथ देखा जा सकता है। एंडरॉयड युक्त मोबाइल पर भी विजुअल्स देखे जा सकते हैं तथा विश्व के किसी भी कोने से प्लेटफार्म पर नजर रखी जा सकती है। पुलिस महानिदेशक ने इस परियोजना की शुरूआत करने के लिए आरके भारद्वाज पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद को बधाई भी दी है।
इस अवसर पर बीपी सिंह पुलिस महानिरीक्षक रेलवे, आशीष गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ, बीपी जोगदंड, पुलिस महानिदेशक के सहायक एवं मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवंगुरदर्शन सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, के निर्देशन में अनुभाग मुरादाबाद में दृष्टि परियोजना विकसित की गई है, जो पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किए जाने में कारगर साबित हुई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]