स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 17 January 2019 02:10:27 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा है कि आजादी के बाद पहलीबार भारत से 2,300 से भी अधिक मुस्लिम महिलाएं वर्ष 2019 के दौरान मेहरम यानी पुरुष सहयोगी के बिना ही हज यात्रा पर जाएंगी। मुख्तार अब्बास नक़वी ने आरके पुरम नई दिल्ली में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के हज प्रभाग के नए कार्यालय परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाली 2340 मुस्लिम महिलाओं ने मेहरम के बिना हज 2019 पर जाने के लिए आवेदन किया है और इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने लॉटरी प्रणाली के बिना ही इन महिलाओं को हज पर भेजने की व्यवस्था की है।
अल्पसंख्यक कार्यमंत्री ने कहा कि हज यात्रा पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे हज यात्रा 2019 के दौरान हज यात्री लगभग 113 करोड़ रुपये की बचत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हज यात्रा पर जीएसटी घटने की बदौलत विभिन्न स्थानों से हवाई यात्रा के किरायों में उल्लेखनीय कमी सुनिश्चित होगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष श्रीनगर से हवाई किराये में 11377.07 रुपये और अहमदाबाद से हवाई किराये में 7305.95 रुपये की कमी होगी, इसी तरह औरंगाबाद, दिल्ली, गया, गुवाहाटी, रांची, कोलकाता और हैदराबाद से हवाई किराया क्रमशः 9373.68, 7967.62, 11027.85, 13049.63, 11946.84, 9787.22 एवं 7204.87 रुपये घट जाएगा। मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले वर्ष पहली बार ‘मेहरम’ के बिना महिलाओं के हज यात्रा पर जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाया था, जिसके परिणामस्वरूप बिना किसी पुरुष सहयोगी के भारत की लगभग 1300 मुस्लिम महिलाएं हज 2018 पर गई थीं, इन महिलाओं को लॉटरी प्रणाली से छूट दी गई थी। उन्होंने कहा कि हज 2019 के लिए लगभग 2.67 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1,64,902 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भारत से रिकॉर्ड संख्या में मुस्लिम हज यात्रा 2018 पर गए थे और वह भी बिना किसी सब्सिडी के ही वे हज यात्रा पर गए थे, इनमें लगभग 48 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हज प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन या डिजिटल कर देने से समूची हज प्रक्रिया को पारदर्शी एवं हज यात्रियों के अनुकूल बनाने में मदद मिली है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने सऊदी अरब हज वाणिज्य दूतावास, भारत की हज समिति और अन्य संबंधित एजेंसियों के सहयोग से हज यात्रा 2019 की तैयारियां निर्धारित समय से तीन माह पहले ही पूरी कर ली हैं, ताकि हज यात्रा इस वर्ष समस्त हज यात्रियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक हो सके।