स्वतंत्र आवाज़
word map

देशभक्ति पर राष्‍ट्रीय व्‍याख्‍यान प्रतियोगिता

'राष्‍ट्र निर्माण में सरकार व नागरिकों का सम्मिलित प्रयास'

कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह का प्रतियोगिता में उद्घाटन भाषण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 24 January 2019 04:00:46 PM

col. rajyavardhan singh rathore interacting with the contestants

नई दिल्ली। भारत सरकार में युवा मामले और स्‍वतंत्र प्रभार खेल राज्‍यमंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि देशभक्ति और राष्‍ट्र निर्माण एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं तथा राष्‍ट्र निर्माण, सरकार और नागरिकों का एक सम्मिलित प्रयास होता है। कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने ये विचार आज युवा मामले विभाग के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र संगठन की दो दिवसीय राष्‍ट्रीय व्‍याख्‍यान प्रतियोगिता के उद्घाटन भाषण में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राष्‍ट्र निर्माण के लिए प्रत्‍येक नागरिक के योगदान की आवश्‍यकता है, यह एक ऐसा कार्य है, जिसे दूसरे को नहीं सौंपा जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत विभिन्‍नताओं का देश है, इसलिए राष्‍ट्रीय ध्‍वज और राष्‍ट्रगान, देशभक्ति की भावना के लिए आवश्‍यक है।
कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि संविधान हमें कुछ अधिकार देता है, परंतु कुछ ऐसे कर्तव्‍य भी हैं, जिनका पालन सभी भारतीयों को करना चाहिए। राष्‍ट्रीय व्‍याख्‍यान प्रतियोगिता में 29 राज्‍य से प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रीय व्‍याख्‍यान प्रतियोगिता का उद्देश्‍य राष्‍ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए युवाओं तथा लोगों में राष्‍ट्रीयता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है। गौरतलब है कि नेहरू युवा केंद्र वर्ष 2015-16 से राष्‍ट्रीय स्‍तरपर व्‍याख्‍यान प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। अबतक 4020 ब्‍लॉकों के 40192, 556 जिलों के 9281 तथा 29 राज्‍यों के 500 प्रतिभागियों ने 2015 से व्‍याख्‍यान प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। वर्ष 2018-2019 के लिए ब्‍लॉक, जिला व राज्‍य स्‍तरपर सितम्‍बर 2018 से 15 जनवरी 2019 के बीच व्‍याख्‍यान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]