स्वतंत्र आवाज़
word map

जींद के उपचुनाव में खट्टर का जल्वा सिद्ध

भाजपा ने कांग्रेस के प्रत्याशी को तीसरे स्‍थान पर फेंका

जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी को पराजित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 31 January 2019 10:50:18 PM

krishna middha bjp candidate

जींद। भारतीय जनता पार्टी जींद विधानसभा उपचुनाव में विजयी रही। भाजपा प्रत्याशी कृष्णा मिड्ढा ने 12 हजार 235 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला को पराजित किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रत्याशी रणदीप सुरजेवालातीसरे नंबर पर रहे। जेजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि हमें ईवीएम में कई खामियां मिलीं हैं और वह इस मामले को पहले पार्टी मीटिंग में उठाएंगे और फिर इसे मीडिया में लेकर आएंगे, इसके दूसरी ओर दिग्विजय सिंह चौटाला और रणदीप सुरजेवाला ने राजनीतिक शिष्टाचार प्रदर्शित करते हुए भाजपा‌ उम्मीदवार कृष्णा मिड्ढा को उनकी जीत के लिए बधाई भी दी है।
हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने विजय दर्ज करके सिद्ध कर दिया है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर कांग्रेस आदि को धूल चटाने में कहीं से भी कमजोर नहीं हैं। आईएनएलडी और नवगठित जननायक जनता पार्टी ने इस सीट को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और कांग्रेस समझ रही थी कि उसकी तीन राज्यों में विजय की लहर जींद में भी चलेगी, लेकिन जींद की जनता ने उसके दिग्गज नेता को तीसरे नंबर पर पटका। कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और कृष्णा मिड्ढा जींद के लोगों का सपना पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस ने एक जिम्मेदारी दी थी, जिसको मैंने पूरी क्षमता के साथ पूरा किया, मैं कृष्णा मिड्ढाजी को बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भाजपा की इस जीत पर कहा है कि यह शानदार जीत भाजपा की निरंतर बढ़ रही लोकप्रियता को प्रकट करती है, यह जीत आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए एक इशारा है कि जनता बरगलाने वालों की नहीं, बल्कि विकास की राजनीति करने वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि यह विजय हमारी सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की नीति, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई तथा प्रदेशभर में किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों पर जनता की मुहर है। उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव में विरोधी लोगों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए तथा जातिवाद की राजनीति की, लेकिन हमारी सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चली, जनता का जातिवाद से ऊपर उठकर विकास पर मुहर लगाना समाज को बांटने की राजनीति करने वालों को करारा जवाब है।
भाजपा प्रत्याशी कृष्णा मिड्ढा ने अपनी विजय पर लोगों का धन्यवाद अदा किया है, जिन्होंने भाजपा को जिताया है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में हमारे सामने बड़े नेता भी थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे। उधर राजस्थान में रामगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस को गई, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी शाफिया जुबैर खां ने जीत दर्ज की। राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित हुआ था। लोकसभा चुनाव से पहले ये आखिरी उपचुनाव थे, इसलिए उपचुनाव के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बने हुए थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]