स्वतंत्र आवाज़
word map

दूरदर्शन पर 'रग-रग में गंगा' व 'मेरी गंगा' शो

गंगा नदी के संरक्षण और स्‍वच्‍छता जागरुकता का संदेश

देखिए! गोमुख से गंगासागर तक गंगा नदी की यात्रा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 February 2019 03:15:34 PM

doordarshan par rag-rag men ganga aur meree ganga show

नई दिल्ली। भारत सरकार में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और सूचना एवं प्रसारण राज्‍यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने दूरदर्शन के यात्रावृतांत कार्यक्रम 'रग-रगमें गंगा' और क्विजशो 'मेरी गंगा' का शुभारंभ किया। यात्रावृतांत श्रृंखला रग-रगमें गंगा को दूरदर्शन ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के सहयोग से बनाया है। इस धारावाहिक में 21 कड़ियां हैं, जो गोमुख से गंगासागर तक गंगा नदी की यात्रा दिखाते हैं। धारावाहिक को बनाने में ड्रोन कैमरा और एचडी फॉरमेट में गो-प्रो कैमरा जैसी उन्‍नत तकनीकियों का इस्‍तेमाल किया गया है। इसके एंकर सुपरिचित अभिनेता राजीव खंडेलवाल हैं और इसका प्रसारण 2 फरवरी 2019 से होगा।
रग-रगमें गंगा का प्रसारण डीडी नेशनल पर हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे होगा, इसमें गंगा नदी के संरक्षण स्वच्छता की आवश्‍यकता का संदेश दिया गया है और गंगा नदी को स्‍वच्‍छ करने के लिए सरकार के प्रयासों की भी जानकारी दी गई है। इसे अनोखे और दिलचस्‍प तरीके से तैयार किया गया है। क्विजशो मेरी गंगा को भी दूरदर्शन ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के सहयोग से तैयार किया है। इसके तहत देशभर के स्‍कूली बच्‍चों को शामिल किया गया है, ताकि उनमें गंगा को स्‍वच्‍छ रखने के प्रति दिलचस्‍पी और जागरुकता पैदा हो तथा वे इस उद्देश्‍य के प्रति जुड़ाव महसूस करें। नितिन गडकरी ने इस अवसर पर गंगा के प्रवाह को शुद्ध, अविरल और निर्मल बनाने के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित किया। उन्‍होंने तरल और ठोस कचरा प्रबंधन परियोजनाओं का उदाहरण दिया और कहा कि गंगा को स्‍वच्‍छ रखने के प्रयासों में कचरे से संपदा के सिद्धांत का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। उन्‍होंने इन प्रयासों के जरिए पर्यटन और रोज़गार सृजन के विकास पर होने वाले असर का भी हवाला दिया।
सूचना एवं प्रसारण राज्‍यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने शो के अभिनव और दिलचस्‍प फॉरमेट की प्रशंसा करते हुए कहा कि गंगा को साफ करने के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा की जानी चाहिए और उनको सरकार के प्रयासों के बारे में भी मालूम होना चाहिए। उन्होंने दैनिक जीवन में स्‍वच्‍छता के प्रति लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाने के लिए सरकार की कोशिशों का भी जिक्र किया। दूरदर्शन की महानिदेशक सुप्रिया साहू ने बताया कि ड्रोन कैमरा और एचडी फॉरमेट में गो-प्रो कैमरा जैसी उन्‍नत तकनीकियों का इस्‍तेमाल किया गया है। उन्‍होंने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि शो को क्षेत्रीय भाषाओं में भी रूपांतरित किया जाए, ताकि देशभर के लोग उसका लाभ उठा सकें।
गंगा नदी के यात्रावृतांत कार्यक्रम के शुभारंभ पर सांसद मनोज तिवारी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण सचिव यूपी सिंह, सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे, एनएमसीजे के महानिदेशक आरआर मिश्रा, प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेमपति, सदस्‍य (वित्त), प्रसार भारती राजीव सिंह, आकाशवाणी के महानिदेशक एफ शहरयार, एनएसडी-एआईआर की महानिदेशक इरा जोशी, डीडी न्‍यूज़ के महानिदेशक मयंक अग्रवाल और विशिष्‍टजन उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]