स्वतंत्र आवाज़
word map

मोनाको के राजकुमार की राष्ट्रपति से मुलाकात

'भारत में मोनाको प्रौद्योगिकी व निवेश कंपनियों को अवसर'

'भारत और मोनाको में मजबूत पारस्‍परिक लाभप्रद सहयोग'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 6 February 2019 01:23:11 PM

monaco prince albert ii meeting the president ramnath kovind

नई दिल्ली। मोनाको के राजकुमार अल्बर्ट द्वितीय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्‍ट्रपति भवन नई दिल्ली में मुलाकात की। राष्‍ट्रपति ने भारत में राजकुमार अल्बर्ट द्वितीय का स्‍वागत करते हुए कहा कि भारत और मोनाको के बीच विश्‍वास, मित्रता एवं पारस्‍परिक लाभप्रद सहयोग सदैव से बहुत ही मजबूत रहा है। राजकुमार अल्बर्ट ने कहा कि उनकी भारत यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में विशेष जोर देना है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और मोनाको के बीच संबंध सही दिशा में अग्रसर हैं, हालांकि आपसमें मिलकर अबभी बहुत कुछ करने की गुंजाइश है।
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर दोनों देशों के विचार काफी मिलते-जुलते हैं। रामनाथ कोविंद ने राजकुमार अल्बर्ट से कहा कि द्विपक्षीय सहयोग के लिए हमें इन क्षेत्रों को निश्चित तौरपर प्राथमिकता प्रदान करनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था है। उन्होंने कहा कि मोनाको की प्रौद्योगिकी और निवेश कंपनियां भारत की विकास गाथा से काफी हदतक लाभांवित हो सकती हैं। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजकुमार अल्बर्ट द्वितीय और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के लिए आयोजित भोज की मेजबानी भी की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]