स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 7 February 2019 03:54:24 PM
नई दिल्ली। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ एके अब्दुल मोमेन को विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी और अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को गंतव्य के रूपमें चुनने के लिए उनकी सराहना भी की। डॉ एके अब्दुल मोमेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हाल में हुई प्रगति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इन कुछ वर्ष में भारत और बांग्लादेश के बीच विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण संबंधों को काफी गति मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नए कार्यकाल में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक आपसी संबंधों को इसी गति से आगे बढ़ाने के लिए बांग्लादेश के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश हैं, दोनों देश सार्क, बिम्सटेक, हिंद महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ और राष्ट्रकुल के सदस्य हैं। बांग्लादेश और पूर्व भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा बंगाली भाषा बोलने वाले प्रांत हैं। भारत ने पाकिस्तान से बांग्लादेश को स्वतंत्र व सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।