स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 9 February 2019 02:31:39 PM
नई दिल्ली। भारतीय लोकतांत्रिक नेतृत्व संस्थान महाराष्ट्र से आए एक छात्र समूह ने दिल्ली में केंद्रीय पूर्वोत्तर विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। समूह में 10 राज्यों के 18 छात्र शामिल थे। ये छात्र नेतृत्व, राजनीति और प्रशासन में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं। संस्थान के छात्रों का यह दूसरा बैच है। पहले बैच के 32 छात्रों ने भी पिछले वर्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की थी। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र सिंह से बातचीत करते हुए छात्रों ने विभिन्न राजनीतिक दलों के संबंध में अपने अनुभव साझा किए। डॉ जितेंद्र सिंह ने छात्रों का आह्वान किया कि वे देश के राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्रों और न्यू इंडिया के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने युवाओं के विकास के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम की है, इसलिए उनकी आकांक्षाओं को सही दिशा देना बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ जितेंद्र सिंह ने छात्रों को पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर में सरकार के विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिनसे क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिल रहा है। राज्यमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया, स्टैडअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हाल के वर्ष में इंटरनेट सुविधा से युवा विकास के प्रति अधिक सजग और जागरुक हुए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने क्षेत्रों का भ्रमण करना चाहिए और समस्याओं या मामलों को समझने का प्रयास करना चाहिए। राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने छात्रों के भ्रमण के आयोजनकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें पिछले बैचों से फीडबैक लेना चाहिए और कार्यकलाप में आवश्यक परिवर्तन करने चाहिएं।