स्वतंत्र आवाज़
word map

'पूर्वोत्तर राज्यों में शांति व विकास में तेजी आई'

सभी का एक समान विकास सरकार की प्राथमिकता-राज्यमंत्री

मणिपुर दलित एसोसिएशन शिष्टमंडल की जितेंद्र सिंह से भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 February 2019 05:28:48 PM

manipur dalit association delegation meets with the minister of state dr. jitendra singh

नई दिल्ली। ऑल मणिपुर दलित डेवलपमेंट एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने टीएम राजेन अयंगबा के नेतृत्व में आज नई दिल्ली में केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक लोकशिकायत तथा पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने पूर्वोत्तर राज्यमंत्री से आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के विषयों पर बातचीत की, जिनमें रोज़गार और शिक्षा तथा पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जीवनस्तर शामिल है। डॉ जितेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की प्राथमिकता सभी राज्यों का एक समान विकास है।
पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कदम उठाए हैं, इन वर्षों में प्रधानमंत्री अनेक बार पूर्वोत्तर क्षेत्र आए हैं, जिनसे पूर्वोत्तर राज्यों में शांति और विकास में तेजी आई है। डॉ जितेंद्र सिंह ने शिष्टमंडल को जानकारी दी कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए इंफाल में मणिपुर सरकार के घोषित पर्वतीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को राज्य के पर्वतीय जिलों में पायलट आधार पर प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों को देश के अधिक विकसित राज्यों के बराबर लाना है। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वह उनके ज्ञापन को आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित मंत्रालय को भेजेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]